
मार्क जुकरबर्ग के घर में आई एक और खुशहाली, फेसबुक पर बताया नन्हे मेहमान का नाम
Zee News
Mark Zuckerberg Became Father Again: मार्क जुकरबर्ग के घर एक और खुशहाली आई है. उन्होंने फेसबुक पर फोटो शेयर कर इस बात का खुलासा किया है कि वो तीसरी बार पिता बन गए हैं. उन्होंने अपनी पोस्ट में बच्चे का नाम भी बताया है.
Mark Zuckerberg Child: फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग के घर एक और खुशहाली ने दस्तक दी है. उनके घर एक नया नन्हा मेहमान आया है. जुकरबर्ग ने खुद इसकी जानकारी फेसबुक पर फोटो शेयर करके साझा की है. उनकी पत्नी ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. जुकरबर्ग की पत्नी प्रिसिला चॉन ने उन्हें ये तोहफा दिया है. बता दें, मार्क जुकरबर्ग और प्रिसिला की झोली में ये तीसरे बच्चे की खुशी है.
जब जुकरबर्ग ने खुद बताया कि वो तीसरी बार बनने जा रहे हैं पिता सितंबर 2022 में मार्क जुकरबर्ग ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि वो तीसरी बार पिता बनने जा रहे हैं. उन्होंने ये जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की थी कि उनकी पत्नी प्रिसिला गर्भवती हैं. अब तीसरे बच्चे के पिता बनने के बाद जुकरबर्ग ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए अपने फेसबुक पोस्ट में बेटी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि 'ओरिलिया चॉन जुकरबर्ग, दुनिया में स्वागत है. तुम सच में ईश्वर का नन्हा सा आशीर्वाद हो.'