
मार्केट में आ रही ऐसी 'एडल्ट आइसक्रीम', खाते ही झूम उठेंगे लोग
Zee News
मशहूर आइसक्रीम कंपनी Haagen Dazs ने एक एल्कोहॉलिक आइसक्रीम लान्च करने की तैयारी करी है. यह आइसक्री 2 फ्लेवर्स में उपलब्ध होगी. आइसक्रीम और एल्कोहॉल के कॉम्बिनेशन दोनों ही फ्लेवर्स को एक नया स्वाद देगा.
नई दिल्ली: आइसक्रीम के शौकीनों के अपने-अपने स्वाद होते हैं. लोग अपने मनचाहे फ्लेवर के हिसाब से ही आइसक्रीम खाना पसंद करते हैं. लेकिन अब आइसक्रीम ब्रांड्स में बड़ा नाम मानी जाने वाली कंपनी हैगन डेज (Häagen-Dazs) ने ऐसी आइसक्रीम बनाई है, जिसे हर कोई जरूर ट्राई करना चाहेगा. आइसक्रीम का ये फ्लेवर खासतौर पर एडल्ट्स के लिए बनाया गया है, क्योंकि इस आइसक्रीम के मुंह में जाते ही आपको अलग सी खुमारी महसूस होगी.
Daily Mail की एक रिपोर्ट के मुताबिक हैगन डैज ने बाजार में आइसक्रीम के 2 नए फ्लेवर लॉन्च किए हैं. कंपनी ने इन फ्लेवर्स में अल्कोहॉल का इस्तेमाल किया है. ये दिलचस्प आइसक्रीम फ्लेवर्स इसी महीने में लॉन्च हो जाएंगे. कंपनी ने अपने कोजी कॉकटेल कलेक्शन (Cozy Cocktail Collection) के तहत सिर्फ बड़ों (Adults) के लिए ये फ्लेवर्स पेश किए हैं.