माथे पर टीका लगाए दिखे शाहरुख खान, मां वैष्णो देवी के दर्शन बाद की फोटो वायरल
AajTak
शाहरुख की माता के दर्शन के बाद की एक फोटो वायरल हो रही है. जहां वो लाल टीका लगाए दिख रहे हैं. वाइन रंग की स्वेट टीशर्ट के साथ बीन कैप पहने शाहरुख के माथे पर दर्शन के बाद मंदिर का टीका लगा हुआ है. फोटो में शाहरुख के साथ उनके एक फैन भी पोज देते दिख रहे हैं.
शाहरुख खान को यूं ही नहीं बॉलीवुड के किंग खान के नाम से जाना जाता है. वो जो भी करें, अपनी अलग छाप छोड़ जाते हैं. बीते दिन शाहरुख मां वैष्णो देवी के दर्शन करने जम्मू पहुंचे थे. लेकिन वहां शाहरुख को अपना फेस कवर किए आते-जाते देखा गया था. पर अब शाहरुख की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जो कटरा की ही बताई जा रही है.
लाल टीका लगाए SRK शाहरुख खान की एक झलक देखने के लिए फैंस क्या-क्या नहीं कर बैठते हैं. उनकी एक्सक्लुसिव तस्वीरों को देखने के लिए फैंस दीवाने हुए जाते हैं. लेकिन कल ऐसा नहीं हो पाया था. वैष्णो देवी पहुंचे शाहरुख ने अपने फेस को कवर किया हुआ था. लेकिन अब शाहरुख की माता के दर्शन के बाद की एक फोटो वायरल हो रही है. जहां वो लाल टीका लगाए दिख रहे हैं. वाइन रंग की स्वेट टीशर्ट के साथ बीन कैप पहने शाहरुख के माथे पर मंदिर का टीका लगा दिख रहा है.
फोटो में शाहरुख के साथ उनके एक फैन भी पोज देते दिख रहे हैं. ये शख्स वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड का ही कोई ऑफिशियल बताया जा रहा है. फैंस शाहरुख की झलक पाकर बेहद खुश हो रहे हैं. यूजर्स कमेंट कर कह शाहरुख की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि पठान आ रहा है.
मास्क से छुपाया था चेहरा
सोमवार को शाहरुख ने माता वैष्णो देवी के दर्शन किए. शाहरुख इस दौरान ओवरसाइज्ड हुडी पहने नजर आए. शाहरुख ने हुडी के साथ ही मास्क भी लगाया हुआ था, जिससे उनका चेहरा कवर हो जाए. शाहरुख गए भी इसी लुक में थे, वहीं वापसी भी ऐसे ही की. शाहरुख के साथ उनकी आने वाली फिल्म पठान के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद भी मौजदू थे.