![मांग में सिंदूर-कानों में झुमके, लाल बनारसी साड़ी में छाईं न्यूली मैरिड Mouni Roy](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/photo_gallery/202201/collage-1200_23-sixteen_nine.jpg)
मांग में सिंदूर-कानों में झुमके, लाल बनारसी साड़ी में छाईं न्यूली मैरिड Mouni Roy
AajTak
न्यूली मैरिड मौनी रॉय शादी के बाद एयरपोर्ट पर लाल रंग की बनारसी साड़ी में नजर आईं. मांग में सिंदूर और कानों में झुमके पहने मौनी किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं.
टीवी की गॉर्जियस डीवा और न्यूली मैरिड एक्ट्रेस मौनी रॉय इन दिनों अपनी लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. मौनी अपनी मैरिड लाइफ को पति सूरज नांबियार संग खुलकर एन्जॉय कर रही हैं. गोवा में शादी के बाद मौनी रॉय अब मुंबई लौट आई हैं. मौनी और सूरज को एक साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
न्यूली मैरिड मौनी रॉय शादी के बाद एयरपोर्ट पर लाल रंग की बनारसी साड़ी में नजर आईं. मांग में सिंदूर और कानों में झुमके पहने मौनी किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. रेड साड़ी पर लाइट ग्लॉसी मेकअप और ओपन हेयर में मौनी रॉय को जिसने भी देखा, वो बस देखता ही रह गया.
More Related News