![महिला ने 1 साल से नहीं बनाए यौन संबंध, पेट दर्द के बाद जांच कराई को निकली प्रेग्नेंट](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/16/923618-samantha-gibson-5675.jpg)
महिला ने 1 साल से नहीं बनाए यौन संबंध, पेट दर्द के बाद जांच कराई को निकली प्रेग्नेंट
Zee News
Woman Pregnant without Physical Relation: पेट में दर्द और चक्कर आने के बाद ब्रिटिश युवती जब डॉक्टर के पास गई तो उन्होंने बताया कि वह प्रेग्नेंट है, जबकि एक साल से ज्यादा समय से महिला ने यौन संबंध नहीं बनाए.
लंदन: बिना शारीरिक संबंध बनाए गर्भवती (Pregnant without Physical Relation) होने की खबर किसी को भी चौंका सकती है और ब्रिटिश युवती के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब उसे डॉक्टर ने बताया कि यौन संबंधों के बिना ही वह प्रेग्नेंट हो गई. सामंथा गिब्सन नाम की महिला ने डरावनी स्टोरी शेयर की है और बताया है कि शारीरिक संबंध ना बनाने के बावजूद डॉक्टरों ने प्रेग्नेंट घोषित कर दिया.
सामंथा गिब्सन (Samantha Gibson) ने ऑनलाइन अपना अनुभव शेयर किया और बताया कि जब मैं ब्लड टेस्ट के लिए डॉक्टर के पास गई तो उन्होंने बताया कि मैं प्रेग्नेंट हूं, जबकि एक साल से ज्यादा समय से यौन संबंध नहीं बनाए.' उन्होंने वीडियो में कहा कि अगर किसी को इस बारे में कोई जानकारी हो तो कृपया मुझे बताएं.