महिला ने किया था बॉयफ्रेंड का कत्ल, घर के चाकू से किए लाश के टुकड़े, दिल दहला देगी कहानी
AajTak
नेटफ्लिक्स शो अनसॉल्वड मिस्टरीज के सीजन 3 में डेविड कार्टर नाम के शख्स की मौत की कहानी को दिखाया गया है. 39 साल के इस शख्स का 2018 में मर्डर हुआ था और उनका शरीर काटकर, बैग्स में डालकर ओहायो के आई-75 पर फेंक दिया गया था. इस मर्डर की मुख्य आरोपी कार्टर की गर्लफ्रेंड टैमी विलियम्स को माना गया था.
दिल्ली के छत्तरपुर इलाके से सामने आया एक मामला चर्चा में बना हुआ है. आफताब नाम के एक शख्स ने अपनी पार्टनर श्रद्धा का कत्ल कर दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आफताब ने श्रद्धा के शरीर के 20 टुकड़े कर पूरे शहर में बिखेर दिए थे. इस खबर ने शहरभर को हिलाकर रख दिया है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ऐसा पहले भी दुनिया के दूसरे कोने में हो चुका है.
नेटफ्लिक्स का शो अनसॉल्वड मिस्टरीज दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. इस शो ने शुरुआत से ही दुनियाभर में हुई अजीब और अनजान चीजों को जनता के सामने परोसा है. ऐसे केस जिनका हल कभी कोई नहीं निकाल पाया. इसी शो में अमेरिका के ओहायो में रहने वाले एक शख्स की कहानी दिखाई गई थी, जिसका निधन रहस्यमयी तरीके से हुई थी.
वॉर्निंग: इस आर्टिकल में सेंसिटिव तथ्य हैं, जो आपको परेशान कर सकते हैं. कृपया अपने विवेक से पढ़ें.
2018 में हुआ था मर्डर
अनसॉल्वड मिस्टरीज के सीजन 3, एपिसोड तीन- बॉडी इन बैग्स में डेविड कार्टर नाम के शख्स की मौत की कहानी को दिखाया गया है. 39 साल के डेविड कार्टर का 2018 में मर्डर हुआ था और उनका शरीर काटकर ओहायो के आई-75 पर फेंक दिया गया था. इस मर्डर की मुख्य आरोपी कार्टर की गर्लफ्रेंड टैमी विलियम्स को माना गया था.
डेविड कार्टर, अमेरिका के मिशिगन के रहने वाले थे. उन्हें पिछली बार 28 सितंबर 2018 को अपने बेटे के फुटबॉल गेम में देखा गया था. इस गेम में वो अपनी गर्लफ्रेंड टैमी विलियम्स को साथ लेकर गए थे. इसके दो दिन बाद कार्टर के बेटे डीजे को पिता की ओर से मैसेज मिला कि वो अच्छा महसूस नहीं कर रहे हैं और उनसे मिल नहीं पाएंगे. डीजे कुछ काम से पिता डेविड कार्टर के घर गए तो उन्होंने टैमी को घर से कचरे का बड़ा बैग ले जाते हुए देखा. डीजे के मुताबिक, उन्हें घर की ओर आता देख टैमी घर के अंदर भाग गई थीं और दरवाजे अंदर से लॉक कर लिया था.