![महिला के कमर में बंधा पट्टा ट्रेन के दरवाजे में फंसा, घिसटकर ट्रैक पहुंची; हुई दर्दनाक मौत](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/16/924040-bart-train-4565.jpg)
महिला के कमर में बंधा पट्टा ट्रेन के दरवाजे में फंसा, घिसटकर ट्रैक पहुंची; हुई दर्दनाक मौत
Zee News
ट्रेन के दरवाजे जैसे ही बंद हो रहे थे, तभी एमी एडम्स (Amy Adams) ने अचानक ट्रेन से बाहर निकलने का फैसला किया और उनका कुत्ता पीछे रह गया. इसके बाद ट्रेन प्लेटफॉर्म से निकल गई और एडम्स ट्रेन के साथ खिंचती चली गईं, क्योंकि कुत्ते का पट्टा उनकी कमर में बंधा हुआ था.
कैलिफोर्निया: अमेरिका के कैलिफोर्निया में सैन फ्रांसिस्को स्टेशन (San Francisco Station) पर भयानक हादसा हुआ, जहां एक महिला ट्रेन के दरवाजे में फंस गई और उसकी मौत हो गई. महिला ने अपने कुत्ते का पट्टा कमर में लपेटा था, जो ट्रेन के दरवाजे में फंस गया और महिला पटरियों पर चली गई. महिला की पहचान सैन फ्रांसिस्को की 41 साल की एमी एडम्स (Amy Adams) के रूप में हुई है.
एमी एडम्स (Amy Adams) सोमवार दोपहर 3.16 बजे सैन फ्रांसिस्को के पॉवेल स्ट्रीट स्टेशन से निकलने वाली बार्ट ट्रेन (BART Train) की चपेट में आ गईं, जिससे उनकी मौत हो गई. बार्ट (Bay Area Rapid Transit) ने अपने बयान में बताया, 'एडम्स एक कुत्ते के साथ प्लेटफॉर्म पर थीं, जो उनकी कमर से बंधा हुआ था. जब वह डबलिन/प्लिसटन ट्रेन में सवार हुई.'