
महिला की कार में मारी टक्कर, चॉकलेट के साथ छोड़ा 'Sorry' का नोट
Zee News
महिला ने बताया कि उसकी कार का दाहिनी हिस्सा बुरी तरह से डैमेज हो गया और दाहिनी तरफ काफी बड़े डेंट लग गए. इंश्योरेंस कंपनी डेंट के नुकसान को कवर नहीं करती.
लंदन: आपने किसी दिन कार को पार्किंग में खड़ा किया हो, और जब आप वापस लौटे हों तो उसे काफी नुकसान पहुंचा हो. ऐसे में आपको गुस्सा आना स्वाभाविक है. कुछ ऐसा ही हुआ एक महिला के साथ. वो वॉलमार्ट (Wallmart) के स्टोर में गई थी और अपनी कार को पार्किंग में खड़ी कर दी थी. लेकिन जब वो लौटी तो कार का दाहिनी हिस्सा पूरी तरह से डैमेज था. लेकिन ये गुस्सा थोड़ी देर तक ही टिक सका. महिला को कार के वाइपर पर एक पैकेट मिला. उसमें दो चॉकलेट रखी थी और एक नोट मिला. इस नोट में लिखा था, 'आपने नुकसान के लिए माफी चाहता हूं'. महिला ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया और टिकटॉक पर अपलोड कर दिया. हालांकि महिला को इस बात से काफी परेशानी हुई, क्योंकि उसका नुकसान ज्यादा हो गया था.