
मलेशिया: अदालत ने जताई आपत्ति, तो अपना असली नाम इस्तेमाल करने लगे प्रधानमंत्री
Zee News
महियाद्दीन उनका वास्तविक नाम है, लेकिन उन्हें उनके लंबे राजनीतिक जीवन के दौरान उन्हें मुहीद्दीन के नाम से जाना जाता रहा है.
कुआलालंपुर: मलेशिया की सरकार ने सभी सिविल सेवकों को निर्देश जारी किया है कि वे देश के प्रधानमंत्री के नाम की कानूनी वर्तनी का उपयोग करें. सरकार ने अदालत के एक आदेश के बाद यह निर्देश जारी किया है. प्रधानमंत्री ने एक आदेश पर अपने प्रचलित नाम से हस्ताक्षर किए थे और अदालत ने उस आदेश को रद्द कर दिया था. प्रधानमंत्री मुहिद्दीन यासीन के कार्यालय ने जून की शुरुआत में एक परिपत्र में सभी सिविल सेवकों को विभिन्न औपचारिक दस्तावेजों में उनके असली नाम- महियाद्दीन यासीन का उपयोग करने को कहा था.