'मलखान' को याद कर इमोशनल हुईं सौम्या टंडन, Deepesh Bhan संग वीडियो शेयर कर किया वादा, लिखा- हमेशा पत्नी-बच्चे के साथ...
AajTak
दीपेश भान के निधन से तो पूरी टीवी इंडस्ट्री में सन्नाटा पसर गया है. लेकिन जिन स्टार्स ने दीपेश संग काम किया है, उनके तो आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. 'भाबीजी घर पर हैं' सौम्या टंडन उर्फ अनीता भाभी ने दीपेश संग अपना एक डांसिंग वीडियो शेयर करके उन्हें याद किया है.
'भाबीजी घर पर हैं' (Bhabiji Ghar Par Hai) सीरियल में मलखान का किरदार निभाकर दीपेश भान ने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली थी. दीपेश के निधन ने हर किसी के दिलों को तोड़ दिया है. एक्टर के परिवार के साथ उनके दोस्तों और को-स्टार्स को भी दीपेश के चले जाने से गहरा सदमा पहुंचा है. दीपेश के निधन के बाद से हर कोई सदमे में है. एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने अब एक इमोशनल पोस्ट शेयर करके दीपेश को याद किया है.
सौम्या टंडन ने दीपेश संग शेयर किया स्पेशल वीडियो
दीपेश के निधन से तो पूरी टीवी इंडस्ट्री में सन्नाटा पसर गया है. लेकिन जिन स्टार्स ने दीपेश संग काम किया है, उनके तो आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. 'भाबीजी घर पर हैं' शो में दीपेश के साथ काम कर चुकीं सौम्या टंडन उर्फ अनीता भाभी ने एक डांसिंग वीडियो शेयर करके उन्हें याद किया है. वीडियो में सौम्या दीपेश और वैभव माथुर संग मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं.
दिल को छू लेगा सौम्या टंडन का ये इमोशनल नोट
सौम्या टंडन ने खास वीडियो शेयर करते हुए दिल को छू लेने वाला नोट लिखा है. सौम्य ने लिखा- इस वाीडियो को शेयर करने के लिए शुक्रिया. इसे बनाते वक्त हम लोगों ने काफी मस्ती की थी. वीडियो को बनाने के बीच दीपेश के साथ कई बार हंसी. जिंदगी बहुत ज्यादा अनप्रेडिक्टेबल है. मैं खुद को खुशकिस्मत समझती हूं, क्योंकि दीपेश की मेरे पास बहुत सारी खूबसूरत यादें हैं. मैं सभी से यह कहना चाहती हूं कि दूसरे लोगों के साथ हमेशा काइंड रहें. आपके साथ जो भी काम करते हैं, उनके साथ अच्छे से बर्ताव करें, क्योंकि जिंदगी बहुत छोटी है. सिर्फ मोमेंट्स ही पीछे रह जाते हैं. अपने और दूसरों के लिए हैप्पी मोमेंट्स क्रिएट करें.
सौम्या ने अपनी पोस्ट में यह भी लिखा है कि वो दीपेश की पत्नी और बेटे के हमेशा साथ रहेंगी. आपको बता दें कि दीपेश अपने पीछे अपनी पत्नी और 18 महीने के बेटे को छोड़ गए हैं. दीपेश के निधन से उनकी पत्नी को सबसे ज्यादा दुख पहुंचा है. हम भी प्रार्थना करते हैं कि दीपेश की पत्नी को इस मुश्किल समय में हिम्मत मिले.