
मर्यादा भूले Chinese Diplomat Li Yang, Canada के पीएम Trudeau को अमेरिका के पीछे भागने वाला कुत्ता बताया
Zee News
चीनी राजनयिक ली यांग ने दोनों देशों के बीच खराब होते रिश्तों के लिए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूड्यू को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि आपकी सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि आपने चीन और कनाडा के रिश्ते को बर्बाद कर दिया और कनाडा को अमेरिका के पीछे-पीछे दौड़ने वाले कुत्ते बना दिया.
टोरंटो: कनाडा (Canada) और चीन (China) के बीच बढ़ते तनाव के बीच चीनी राजनयिक (Chinese Diplomat) के बयान ने आग में घी का काम किया है. ब्राजील के रियो डि जनेरिओ में महावाणिज्य दूत ली यांग (Li Yang) ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूड्यू (Justin Trudeau) के लिए जिन शब्दों का इस्तेमाल किया है, उन पर बवाल होना लाजमी है. ली यांग ने अपने बयान में कहा है कि ट्रूड्यू ने कनाडा को अमेरिका (America) के पीछे-पीछे भागने वाला कुत्ता बना दिया है. बता दें कि पिछले कुछ महीनों से दोनों देशों के रिश्तों में कड़वाहट आ गई है. Boy, your greatest achievement is to have ruined the friendly relations between China and Canada, and have turned Canada into a running dog of the US. Spendthrift!!! चीनी राजनयिक ली यांग ने दोनों देशों के बीच खराब होते रिश्तों के लिए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूड्यू को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ‘बच्चे (जस्टिन ट्रूड्यू), तुम्हारी सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि तुमने चीन और कनाडा के रिश्ते को बर्बाद कर दिया और कनाडा को अमेरिका के पीछे-पीछे दौड़ने वाले कुत्ते बना दिया’. जानकारों का कहना है कि चीन में राजनयिकों पर बहुत ज्यादा नियंत्रण रहता है, इसलिए यांग का बयान निश्चित तौर पर चीन की कम्युनिस्ट सरकार की सोच दर्शाता है. बिना राष्ट्रपति शी जिनपिंग की अनुमति के किसी राजनयिक का इतना विवादास्पद बयान देना मुश्किल है.