!['मरने से पहले एक बार शाहरुख को रियल में देखना चाहती हूं', 60 साल की कैंसर पेशेंट ने जाहिर की इच्छा, क्या हो पाएगी पूरी?](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202305/shah_rukh_khan_shivani-sixteen_nine.jpg)
'मरने से पहले एक बार शाहरुख को रियल में देखना चाहती हूं', 60 साल की कैंसर पेशेंट ने जाहिर की इच्छा, क्या हो पाएगी पूरी?
AajTak
शिवानी ने कहा डॉक्टर्स ने मुझे जवाब दे दिया है. मेरे पास अब ज्यादा समय नहीं बचा है. मेरी आखिरी इच्छा पर अभी पूरी होनी बाकी है. मैं चाहती हूं कि मैं मरने से पहले एक बार शाहरुख से मिलूं. उन्हें रियल लाइफ में देखूं.
60 साल की कैंसर पेशेंट शिवानी चक्रवर्ती पिछले कई सालों से टर्मिनल कैंसर से जूझ रही हैं. पर इस बीमारी के चलते उनका सिनेमा के प्रति प्यार कभी खत्म नहीं हुआ. आज 60 साल की उम्र में भी वह शाहरुख खान की दीवानी हैं. खरदाह, नॉर्थ 24 Parganas की रहने वालीं शिवानी, बादशाह की बहुत बड़ी फैन हैं. शिवानी ने शाहरुख की सारी फिल्में देखी हैं, फिर चाहे वह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई हों या फिर हिट. कैंसर के इलाज के चलते भी शिवानी ने शाहरुख की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'पठान' थिएटर में जाकर देखी थी.
शिवानी ने जाहिर की आखिरी इच्छा शिवानी के बेडरूम में शाहरुख की साल 2000 से आई अबतक की सभी फिल्मों के पोस्टर लगे हैं. इन्हें बादशाह से प्यार तब हुआ, जब उन्होंने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स नाम से खुद की टीम बनाई थी. आजतक संग बात करते हुए शिवानी ने कहा डॉक्टर्स ने मुझे जवाब दे दिया है. मेरे पास अब ज्यादा समय नहीं बचा है. मेरी आखिरी इच्छा पर अभी पूरी होनी बाकी है. मैं चाहती हूं कि मैं मरने से पहले एक बार शाहरुख से मिलूं. उन्हें रियल लाइफ में देखूं.
इसके साथ ही शिवानी चाहती हैं कि अगर वह शाहरुख से मिलती हैं तो उनकी रसोई में बना बंगाली खाना वह उन्हें कुद अपने हाथों से सर्व करें. वह कुछ भी सुपरस्टार के लिए फैंसी नहीं करना चाहती हैं. सबकुछ बहुत साधारण चाहती हैं. शाहरुख को बंगाली खाना बहुत पसंद है. ऐसे में वह खुद अपने हाथों से पका खाना उन्हें खिलाना चाहती हैं.
शाहरुख से मिलने के बाद शिवानी चाहती हैं कि वह उनकी बेटी को ब्लेसिंग्स दें. वह देखना चाहती हैं कि एक सुपरस्टार कितना ग्राउंडेड होना चाहिए. और उन्हें लगता भी है कि शाहरुख काफी ग्राउंडेड हैं. बता दें कि शिवानी की बेटी प्रिया ने सोशल मीडिया पर कई वीडियो पोस्ट किए हुए हैं, जिसमें उन्होंने अपनी मां की आखिरी इच्छा जाहिर की हुई है. प्रिया का कहना है कि मां के दर्दभरे दिनों में शाहरुख ही एक उम्मीद हैं. अगर उनकी मां की इच्छा पूरी हो जाती हैं तो वह बहुत खुश होंगी. समय के साथ शिवानी की देखने की पावर भी कम होती जा रही है. यह सभी चीजें प्रिया ने काफी इमोशनल होते हुए बताईं. बता दें कि शिवानी की अबतक 10 कीमोथैरेपी हो चुकी हैं. वह कैंसर के साथ स्पाइल कॉर्ड की समस्या से भी जूझ रही हैं.
(इनपुट्स- दीपक देबनाथ)