
मटन, शराब और डांस!... Viral Video में पाकिस्तान के गुरुद्वारे में ये क्या-क्या हो रहा?
Zee News
Pakistan Kartarpur Sahib: पाकिस्तान के करतारपुर दरबार साहिब के परिसर में करीब तीन घंटे तक मटन पार्टी चली. पार्टी 18 नवंबर को रात 8 बजे शुरू होकर 11 बजे तक चली. आरोप है कि इस दौरान नॉनवेज ही नहीं, बल्कि शराब का सेवन भी किया गया.
नई दिल्ली: Pakistan Kartarpur Sahib: पाकिस्तान के करतारपुर साहिब गुरुद्वारे में नॉनवेज पार्टी हुई है, जिसके वीडियो फुटेज सामने आए हैं. दरबार साहिब के परिसर में ये मटन पार्टी करीब तीन घंटे तक चली. पार्टी 18 नवंबर को रात 8 बजे शुरू होकर 11 बजे तक चली. आरोप है कि इस दौरान नॉनवेज ही नहीं, बल्कि शराब का सेवन भी किया गया.