
मकान मालिक को पसंद नहीं थे लड़की के हाथ पर बने Tattoos, घर छोड़ने का फरमान सुना डाला
Zee News
कनाडा में रहने वाली एक लड़की को टैटू की वजह से किराये का मकान खाली करना पड़ा. मकान मालिक को लड़की के हाथ पर बने टैटू पसंद नहीं थे, इसलिए उसने रेंट अग्रीमेंट रद्द कर दिया. कॉलेज शुरू होने से ठीक पहले मकान जाने से लड़की परेशान हो गई. उसने लैंडलॉर्ड से गुहार भी लगाई, लेकिन वो नहीं माना.
टोरंटो: एक यूनिवर्सिटी स्टूडेंट (University Student) को उसके मकान मालिक (Landlord) ने केवल इसलिए घर से निकाल दिया, क्योंकि लड़की के हाथ पर बने टैटू (Tattoos) उसे पसंद नहीं थे. 18 साल की कैडिंस बॉल (Kadince Ball) ने वेस्टर्न यूनिवर्सिटी, ओंटारियो में मेडिकल साइंस की पढ़ाई के लिए एडमिशन लिया था. उनकी क्लास शुरू होने ही वाली थी कि लैंडलॉर्ड ने उन्हें मकान खाली करने का फरमान सुना डाला. मकान मालिक ने इसका कारण नहीं बताया, लेकिन बाद में कैडिंस को पता चला कि सब कुछ उनके टैटू की वजह से हुआ है.
‘द सन’ में छपी खबर के अनुसार, कैडिंस बॉल (Kadince Ball) उस वक्त दंग रह गईं जब मकान मालिक ने रेंट अग्रीमेंट (Rent Agreement) रद्द करने की बात कही. कैडिंस ने इसका कारण पूछा और कहा कि यदि कोई समस्या है तो मिल-बैठकर सुलझा सकते हैं, लेकिन लैंडलॉर्ड कुछ भी सुनने को तैयार नहीं था. उसने जल्द से जल्द मकान खाली करने का फरमान सुना डाला.