'भूल भुलैया 3' ने रिलीज से पहले ही की बजट के बराबर कमाई, कार्तिक आर्यन की फिल्म को मिली बड़ी डील
AajTak
'भूल भुलैया 3' ने नॉन थिएट्रिकल डील से ही अपने बजट का बड़ा हिस्सा रिकवर कर लिया है. प्रोड्यूसर भूषण कुमार और अनीस बज्मी ने फिल्म को बड़े स्केल पर तैयार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. सूत्र ने बताया, ''भूल भुलैया 3' 150 करोड़ में बनी है जिसका बहुत बड़ा हिस्सा बैक-एंड डील से ही रिकवर हो गया है.'
कार्तिक आर्यन और विद्या बालन की 'भूल भुलैया 3' इस साल की सबसे एक्साइटिंग हिंदी फिल्मों में से एक है. फिल्म की रिलीज में अब को लेकर जनता की एक्साइटमेंट बढ़ रही है. फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ जिसे ऑडियंस से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला.
'भूल भुलैया 3' में जहां यंग स्टार कार्तिक आर्यन लीडिंग रोल प्ले करने वाले हैं, वहीं फ्रैंचाइजी की पहली फिल्म में लोगों का दिल जीत चुकीं विद्या बालन इस बार वापस लौट रही हैं. फिल्म में तृप्ति डिमरी और माधुरी दीक्षित भी महत्वपूर्ण किरदार निभा रही हैं. दिवाली पर रिलीज होने जा रही 'भूल भुलैया 3' का इंतजार जनता जिस बेसब्री से कर रही है, उसका फायदा फिल्म को मिलना शुरू हो गया है. अब खबर है कि डायरेक्टर अनीस बज्मी की फिल्म को शानदार नॉन-थिएट्रिकल डील मिल गई है.
रिलीज से पहले ही निकल गया फिल्म का बजट पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार 'भूल भुलैया 3' डिजिटल, सैटेलाईट और म्यूजिक राइट्स के लिए मेकर्स ने 135 करोड़ रुपये की डील कर ली है. इस मामले से जुड़े एक सूत्र ने बताया, ''भूल भुलैया 2' की कामयाबी की वजह से नेटफ्लिक्स ने डिजिटल राइट्स के लिए एक बड़ा अमाउंट दिया है. सैटेलाईट राइट्स सोनी नेटवर्क के पास हैं. दूसरी म्यूजिक की कीमत टी-सीरीज (भूल भुलैया 3 के मेकर्स) ने इंटरनली खुद लगाई है और टीम इसके म्यूजिक से तगड़ा प्रॉफिट निकालने में जुटी हुई है क्योंकि एल्बम में 5 सुपरहिट गाने हैं.'
'भूल भुलैया 3' ने नॉन थिएट्रिकल डील से ही अपने बजट का बड़ा हिस्सा रिकवर कर लिया है. प्रोड्यूसर भूषण कुमार और अनीस बज्मी ने फिल्म को बड़े स्केल पर तैयार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. सूत्र ने बताया, ''भूल भुलैया 3' 150 करोड़ में बनी है जिसका बहुत बड़ा हिस्सा बैक-एंड डील से ही रिकवर हो गया है.'
इस वजह से फिल्म को मिली बड़ी डील रिपोर्ट में आगे बताया गया कि ये साल हॉरर-कॉमेडी फिल्मों के लिए बहुत अच्छा रहा है. इस जॉनर की रिपीट वैल्यू की वजह से ऐसी फिल्मों को डिजिटल और सैटेलाईट पर भी बहुत पसंद किया जाता है, इसलिए 'भूल भुलैया 3' को नॉन-थिएट्रिकल पार्टनर्स से बहुत अच्छी डील मिली है. 'कार्तिक आर्यन का भी यूथ में बड़ा फैन बेस है, जिसकी वजह से अक्सर डिजिटल प्लेयर्स भी प्रीमियम डील्स करने के लिए तैयार रहते हैं.
बता दें, 'भूल भुलैया 3' दिवाली पर थिएटर्स में रिलीज हो रही है और अजय देवगन की धमाकेदार फिल्म 'सिंघम अगेन' (सिंघम 3) भी इसी के साथ रिलीज होगी. हाल ही में खबर आई थी कि अजय की फिल्म के लिए 200 करोड़ रुपये की नॉन-थिएट्रिकल डील्स हुई हैं. स्टारडम के मामले में यकीनन अजय का कद, कार्तिक आर्यन से बड़ा है. और 'सिंघम 3' में अजय के साथ बहुत बड़ी कास्ट है जिसमें करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और टाइगर श्रॉफ जैसे नाम शामिल हैं.
बीते साल बॉलीवुड की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' जिसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ शामिल थे. फिल्म में मानुषी छिल्लर और अलाया एफ भी मेन लीड में शामिल थीं. हाल ही में एक्ट्रेस अलाया एफ ने एक इंटरव्यू में फिल्म को लेकर बात की है. उन्होंने बताया कि कैसे उस फिल्म ने उन्हें सही फिल्में चुनने के लिए सीख दी.
कुछ दिनों पहले बॉलीवुड के लेजेंडरी फिल्ममेकर राज कपूर का 100वां जन्मदिवस मनाया गया था. इवेंट में पूरा कपूर खानदान मौजूद था. उस मोमेंट से एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ जिसमें रणबीर और सैफ की तुलना की गई. सैफ को परफेक्ट पति बताया गया, रणबीर को लोगों ने खूब ट्रोल किया. अब आलिया ने इसपर रिएक्ट किया है.
साल 2019 में आई हॉलीवुड की फिल्म 'द लायन किंग' की कहानी हम सभी को पता है. उस फिल्म में एक महान राजा मुफासा को दिखाया गया था जिसकी बहुत दुखद मौत हो जाती है. उस फिल्म में मुफासा की कहानी आखिर क्या है इसके बारे में नहीं बताया गया था. लेकिन अब, आप लोगों को मुफासा की कहानी के बारे में जानने का मौका मिलेगा क्योंकि आज थिएटर्स में 'मुफासा: द लायन किंग' रिलीज हो गई है. कैसी है फिल्म? पढ़ें रिव्यू.
मनोज बाजपेयी ने बताया कैसे मानव कौल की गलती से हुआ था खतरनाक एक्सीडेंट, 'उसे आज भी गालियां देता हूं'
मानव कौल तब मनोज बाजपेयी को छेड़ते रहते थे क्योंकि उन्होंने कहा था- 'मैंने सुना कि तुझे ड्राइविंग नहीं आती है, तो तू आराम से चलाना.' लेकिन मानव, मनोज की बात मानने की बजाय अपनी ड्राइविंग से उनके साथ मजाक करने लगे, उन्हें डराने लगे.