
भिखारी को उत्पाती युवाओं से बचाना Britain के इस शख्स को पड़ा भारी, आरोपियों ने Knife से वार कर मौत के घाट उतारा
Zee News
रिपोर्ट में बताया गया है कि 13 से 16 वर्ष के तीन लड़के और दो लड़कियां भिखारी को परेशान कर रहे थे और उसे गालियां बक रहे थे. जेम्स गिबन्स ने उन्हें ऐसा करने से रोका, तो सभी उनसे भिड़ गए. इसके बाद जब आरोपी भागने लगे तो गेम्स ने उनका पीछा किया, इस दौरान किसी ने उन्हें चाकू मार दिया.
लंदन: ब्रिटेन (Britain) में कुछ उत्पाती युवाओं ने एक शख्स की केवल इसलिए हत्या (Murder) कर दी, क्योंकि वह उन्हें गलत काम करने से रोक रहा था. पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि कुछ की तलाश जारी है. मृतक जेम्स गिबन्स (James Gibbons) एसेक्स काउंटी में रहते थे और उनके घर से कुछ ही दूरी पर यह वारदात हुई. इस घटना के बाद जेम्स का परिवार पूरी तरह टूट गया है. उनकी पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. ‘द सन’ की खबर के अनुसार, जिस दिन जेम्स गिबन्स की हत्या हुई, उस दिन उनकी दो वर्षीय बेटी का जन्मदिन (Birthday) था. इस मौके पर वह घर के बाहर बैठे एक गरीब शख्स को खाना देने गए थे. पड़ोसियों ने बताया कि रविवार को जब जेम्स बेसहारा व्यक्ति को खाना देने गए तो उन्होंने देखा कि कुछ लड़के और लड़कियां उसे परेशान कर रहे हैं. जेम्स ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, जिसे लेकर उनका विवाद भी हुआ.