भारत-सिंगापुर के बीच 29 नवंबर से फिर शुरू होंगी कॉमर्शियल फ्लाइट, इन दस्तावेजों की जरूरत
AajTak
India Singapore flight: दोनों देशों के बीच इस बात पर सहमति बन गई है कि वैक्सीनेटेड ट्रैवल लेन (VTL) कार्यक्रम के तहत क्वारंटीन फ्री ट्रैवल शुरू किया जाए. इस कार्यक्रम के तहत 29 नवंबर से चेन्नई, दिल्ली और मुंबई से छह उड़ानें शुरू होंगी.
भारत और सिंगापुर के बीच 29 नवंबर यानी अगले सोमवार से कॉमर्शियल फ्लाइट शुरू हो जाएंगी. दोनों देशों के बीच इस बात पर सहमति बन गई है कि वैक्सीनेटेड ट्रैवल लेन (VTL) कार्यक्रम के तहत क्वारंटीन फ्री ट्रैवल शुरू किया जाए.
More Related News