)
'भारत में फिर चुनाव आ रहे, अब सर्जिकल स्ट्राइक हुई तो...', क्या बोले PAK के PM?
Zee News
Pakistan On Air Strike: पाकिस्तान के केयरटेकर प्रधानमंत्री अनवार-उल-हक काकड़ ने कहा कि भारत ने यदि इस बार लोकसभा चुनाव से पहले एयर स्ट्राइक की तो उन्हें 2019 जैसा ही जवाब मिलेगा.
नई दिल्ली: Pakistan On Air Strike: देश में लोकसभा चुनाव की तैयारी चल रही है, लेकिन पाकिस्तान इस चुनाव से पहले ही खौफ में आ गया है. पाकिस्तान को फिर से बालाकोट एयरस्ट्राइक जैसे हमले का डर सता रहा है. पाकिस्तान के केयरटेकर प्रधानमंत्री अनवार-उल-हक काकड़ ने कहा है कि यदि भारत ने लोकसभा चुनाव से पहले फिर से एयरस्ट्राइक की तो वैसा ही जवाब मिलेगा, जैसा 2019 में दिया था.