भारत मालामाल, पाकिस्तान का हुआ बुरा हाल, ICC के रेवेन्यू मॉडल को देखकर PCB रोया!
AajTak
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने विभिन्न टीमों के लिए रेवेन्यू मॉडल का ऐलान कर दिया है. रेवेन्यू यानी हर टीम को ICC की ओर से मिलने वाली धनराशि. बीसीसीआई को सबसे ज्यादा हिस्सा मिला है. वहीं पाकिस्तान को जो हिस्सेदारी मिली है, उस पर नाखुशी जताई है.
ICC's Revenue PCB vs BCCI earning Comparison: क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने विभिन्न टीमों को 2024-27 के लिए कितना रेवेन्यू देगी, इस बात का ऐलान हो गया है. पाकिस्तान ने ICC के फैसले पर नाखुशी जताई है.
ICC के इस रेवेन्यू में बीसीसीआई को 38.5 प्रतिशत हिस्सेदारी मिली है. वहीं पाकिस्तान को कुल हिस्सेदारी का महज 5.75 फीसदी मिला है. पाकिस्तान को जो हिस्सेदारी मिली है, उस पर वह दुखी नजर आया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खुद को मिलने वाली कमाई पर दुख जताया है.
अब ICC के पूरे अर्थशास्त्र को कुछ इस तरह समझिए, ICC का रेवेन्यू पूल 600 मिलियन अमेरिकी डॉलर (49 अरब भारतीय रुपए) है. इसमें बीसीसीआई को आईसीसी के रेवेन्यू का 230 मिलियन डॉलर (1887 करोड़ रुपए) मिलेंगे. वहीं पाकिस्तान बोर्ड कमाएगा 2024-27 की क्रिकेट साइकिल में 34.51 अमेरिकी डॉलर (280 करोड़ रुपए) ICC के रेवेन्यू में से प्राप्त करेगा.
पाकिस्तान ने मांगी अतिरिक्त जानकारी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ICC के इस फैसले से दुखी नजर आया. उसका एक बयान भी सामने आया है, 'बोर्ड ने अपने संवैधानिक अधिकार के अनुसार, पिछले कुछ सप्ताह में आईसीसी बैठकों में प्रत्येक मानदंड के लिए वेटेज के आवंटन और इस कैलकुलेशन के पीछे के तर्क को बेहतर ढंग से समझने के लिए अतिरिक्त जानकारी मांगी है.'
PCB ने बयान में आगे कहा कि, 'सभी जरूरी जानकारी, डेटा और फॉर्मूले के अभाव में इतना महत्वपूर्ण निर्णय जल्दबाजी में नहीं लिया जाना चाहिए'.
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब दूसरे टेस्ट से कप्तान रोहित शर्मा वापसी कर रहे हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यही होगा कि रोहित की वापसी के बाद कौन कुर्बानी देगा और ओपनिंग में कौन मोर्चा संभालेगा?