![भारत-पाकिस्तान समेत 24 देशों पर इस खाड़ी मुल्क ने लगाया ट्रैवल बैन, यूएई ने भी बढ़ाया प्रतिबंध](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/08/867425-oman-airways.jpg)
भारत-पाकिस्तान समेत 24 देशों पर इस खाड़ी मुल्क ने लगाया ट्रैवल बैन, यूएई ने भी बढ़ाया प्रतिबंध
Zee News
ओमान के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ऐलान किया गया है कि अगले नोटिस तक फ्लाइट्स पर रोक लगाई गई है. इसमें कहा गया है कि ये फैसला कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत किया गया है.
नई दिल्लीः मिडिल ईस्ट के मुल्क ओमान ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए अपने देश में भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश समेत दुनिया के 24 मुल्कों से आने वाले पैसेंजर विमानों की एंट्री पर बेमियादी वक्त के लिए रोक दी है. ओमान के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ऐलान किया गया है कि अगले नोटिस तक फ्लाइट्स पर रोक लगाई गई है. इसमें कहा गया है कि ये फैसला कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत किया गया है. ओमान में बुध को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,675 नये मामले सामने आए थे, जिसके बाद मुल्क में संक्रमण के कुल मामले 2,80,235 हो गए. कोरोना से इस देश में अब तक 3,356 अफराद की मौत हो चुकी है. बैन में शामिल मुल्क प्रतिबंधित लिस्ट में शामिल दीगर मूल्कों में ब्रिटेन, ट्यूनीशिया, लेबनान, ईरान, इराक, लीबिया, ब्रुनेई, सिंगापुर, इंडोनेशिया, फिलीपींस, इथियोपिया, सूडान, तंजानिया, दक्षिण अफ्रीका, घाना, सिएरा लियोन, नाइजीरिया, गुएना, कोलंबिया, अर्जेंटीना और ब्राजील हैं. इनमें से कुछ मुल्कों से अराइवल पर बैन गुजिश्ता 24 अप्रैल से ही नाफिज है.More Related News