
भारत के बाद अब नेपाल ने भी चीन की इस हरकत पर उठाए सवाल, नेता ने रद्द की बीजिंग यात्रा
Zee News
गुरुवार को फेसबुक पर मेयर शाह ने कहा कि उन्होंने नैतिक आधार पर अपनी चीन यात्रा रद्द कर दी है क्योंकि प्राकृतिक संसाधन मंत्रालय की वेबसाइट पर सोमवार को प्रकाशित चीनी मैप में नेपाल के पुराने नक्शे का उपयोग किया गया था.
नई दिल्लीः चीन के नए नक्शे पर नेपाल ने कड़ा विरोध जताया है. काठमांडू मेट्रोपॉलिटन सिटी (केएमसी) के मेयर बालेन शाह ने मैप विवाद को लेकर चीन की अपनी प्रस्तावित यात्रा रद्द कर दी है. शाह को तेजतर्रार राष्ट्रवादी के रूप में जाना जाता है. वह नेपाल के क्षेत्र और अखंडता के पक्ष में कड़ा रुख अपनाने के लिए लोकप्रिय हैं. उन्होंने गुरुवार से शुरू होने वाली अपनी पांच दिवसीय चीन यात्रा रद्द करने का फैसला किया है.