![भारत-अमेरिका के बीच 2+2 बैठक में क्या रहा खास? जानिए बड़ी बातें](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/04/12/1103983-india-us.jpg)
भारत-अमेरिका के बीच 2+2 बैठक में क्या रहा खास? जानिए बड़ी बातें
Zee News
भारत और अमेरिका के विदेश मंत्रियों और रक्षा मंत्रियों के बीच बैठक हुई. बैठक में दोनों देशों के बीच रूस-यूक्रेन युद्ध और कोविड 19 समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई. भारत ने किया साफ कि विदेश नीति में किसी की भी दखलअंदाजी स्वीकार नहीं होगी.
नई दिल्ली: भारत और अमेरिका के बीच सोमवार को हुई दो मुलाकातों ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर दोनों देशों की स्थिति को लगभग साफ कर दिया. खासकर इस मुलाकात में अमेरिका को भारत से जो उम्मीदें थीं, उसकी वो उम्मीदें पूरी नहीं हुईं. अमेरिका के किसी भी दबाव का भारत पर असर नहीं हुआ और इसकी साफ तस्वीर टू प्लस टू के बाद हुई प्रेस वार्ता में दिख गई. सभी ने एक साथ प्रेस को भी संबोधित किया. Had a very meaningful and in-depth discussion at the 2+2 Ministerial Meeting in Washington DC. Concluded a productive and substantive 2+2 Ministerial Meeting.
रक्षा मंत्री ने ट्वीट कर साझा की जानकारी During the meeting, we shared our assessments of the situation in our neighbourhood and Indian Ocean Region. Discussed contemporary challenges and issues in an open and constructive manner. Resolved that our strategic partnership would continue to grow and play a greater role in shaping the direction of world affairs.