भारतीय खिलाड़ी शिखा ने फेंकी महिला क्रिकेट की सबसे बेहतरीन गेंद! VIDEO देखकर हैरान रह गए लोग
Zee News
शिखा पांडे (Shikha Pandey) ने पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर ऐसा बोल्ड मारा कि सभी क्रिकेट प्रेमी इस गेंद को देखकर हैरान रह गए.
नई दिल्ली: आमिर खान की सुपर हिट फिल्म दंगल (Dangal) का डॉयलॉग है "म्हारी छोरी छोरों से कम है के" जिसे अक्सर आपने लोगों को इस्तेमाल करते हुए देखा होगा और हो भी क्यों ना क्योंकि यह हकीकत भी है. वक्त-वक्त पर लड़कियों ने अपने आपको साबित करके दिखाया है. महिलाएं आज वो सब काम कर रही हैं जो पुरुष करते हैं. चाहे वो आर्मी हो, एयरफोर्स हो या फिर क्रिकेट हो. सभी जगह लड़कियों ने अपने हुनर का लोहा मनवाया है. Is that the finest ball bowled in women’s cricket!
भारत क्रिकेट का बहुत क्रेज है और यहां के लोग अपने खिलाड़ियों को पलकों पर बैठाकर रखते हैं, बैठाएं भी क्यों ना, क्योंकि वो हमारे मुल्क की पूरी दुनिया में रहनुमाई कर रहे होते हैं. इस भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया गई हुई है. आज ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच दूसरी टी-20 मैच खेला गया. हालांकि भारतीय टीम यह मुकाबला 4 विकेट से हार गई है लेकिन यह मुकाबला भारत ने आसानी से नहीं जीतने दिया.
भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (RAW) के बारे में हर छोटी-बड़ी बात जानने के लिए दुनियाभर के लोग बेताब रहते हैं. रॉ (RAW) देश की बाहरी सुरक्षा का खास ख्याल रखती है. रॉ का गठन रामेश्वर नाथ काव के मार्गदर्शन में किया गया था. हालांकि, कम ही लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि आखिर किस वजह से रॉ का गठन हुआ. ऐसे में चलिए आज हम रॉ से जुड़े ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं.
भारत अपने डिफेंस सेक्टर को लगातार मजबूत कर रहा है. जवानों की एडवांस्ड ट्रेनिंग से लेकर हथियारों को हाईटेक बनाने पर जोर दिया जा रहा है. मौजूदा समय में भारत के हाईटेक हथियारों की बात की जाए तो इसमें ब्रह्मोस मिसाइल, जोरावर टैंक, Dragunov Sniper राइफल, नाग एमके-2, ब्लैक हॉर्नेट ड्रोन जैसे हथियार हैं, जो दुश्मन के दांत खट्टे करने में सक्षम हैं.
भारत का पहला राज्य कौन सा है? पूरब से लेकर पश्चिम तक और उत्तर से लेकर दक्षिण तक फैले भारत में 28 राज्य और 8 संघ राज्य क्षेत्र हैं, जिन्हें केंद्र शासित प्रदेश भी कहा जाता है. हर राज्य की अपनी भाषा, संस्कृति, खान-पान, रहन-सहन है. विविधता में एकता के सूत्रवाक्य के साथ भारत समृद्ध संस्कृति के इतिहास को संजोए हुए है. यहां नियमित दूरी पर बोली से लेकर वेशभूषाएं तक बदलती हैं. इतनी विविधता वाले भारत के नक्शे को देखकर ये अंदाजा लगाना मुश्किल होगा कि पहला राज्य कौन सा है?