
भारतीय-अमेरिकी Neera Tanden बनीं Joe Biden की वरिष्ठ सलाहकार, OMB के लिए कांग्रेस ने किया था नामंजूर
Zee News
भारतीय-अमेरिकी नीरा टंडन अब बाइडेन की वरिष्ठ सलाहकार के रूप में काम करेंगी. इससे पहले राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उन्हें ऑफिस ऑफ मैनेजमेंट एंड बजट (OMB) के निदेशक पद के लिए नामित किया था, लेकिन कांग्रेस ने इसे मंजूरी नहीं दी थी.
वॉशिंगटन: राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) की केबिनेट के लिए एकमात्र पसंद रहीं भारतीय-अमेरिकी नीरा टंडन (Neera Tanden) अब व्हाइट हाउस में बाइडेन के वरिष्ठ सलाहकार के रूप में काम करेंगी. इससे पहले टंडन ने द्विदलीय आलोचना के चलते ऑफिस ऑफ मैनेजमेंट एंड बजट (OMB) का नेतृत्व करने के लिए अपना नामांकन वापस ले लिया था. सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस (CAP) के संस्थापक जॉन पोडेस्टा ने एक बयान में कहा है, 'राष्ट्रपति के वरिष्ठ सलाहकार के रूप में नीरा की बुद्धि, दृढ़ता और राजनीतिक समझ बाइडेन प्रशासन के लिए बहुत कीमती साबित होगी. हालांकि सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस में अब उनकी नीतिगत निपुणता और नेतृत्व को खो देने का हमें दुख है. इस ऑर्गेनाइजेशन को हमने 2003 में एक साथ स्थापित किया था. साथ ही मैं इस बात से रोमांचित भी हूं कि अब वे व्हाइट हाउस और अमेरिकी लोगों की सेवा करने वाले एक नए पद को संभालेंगी.'