बड़ी बहन अंशुला कपूर संग बेहद गहरा है खुशी कपूर का बॉन्ड, बनवाए मैचिंग टैटू, फोटो वायरल
AajTak
अंशुला कपूर भले ही फिल्मों में नजर ना आती हो, लेकिन सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव रहती हैं. अंशुला के जन्मदिन पर उनकी छोटी बहन खुशी कपूर ने एक प्यारी फोटो शेयर की थी. इस फोटो में दोनों के हाथ पर बने स्पेशल टैटू को देखा गया. खुशी ने लिखा कि अंशुला उन्हें पूरा करती हैं.
अर्जुन कपूर की छोटी बहन अंशुला कपूर ने 29 दिसंबर को अपना 32वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इस खास मौके पर अंशुला को ढेरों सेलेब्स और फैंस संग घरवालों से भी बर्थडे की विशेज मिलीं. इन सभी बधाइयों उनकी बहनों जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर की बर्थ पोस्ट सबसे स्पेशल रही. साथ ही खुशी और अंशुला के बॉन्ड का अंदाजा भी फैंस को हुआ.
बेहद गहरा है खुशी-अंशुला का बॉन्ड
अंशुला कपूर भले ही फिल्मों में नजर ना आती हो, लेकिन अपने आलग अंदाज के लिए उन्हें जाना जरूर जाता है. बड़े पर्दे से अंशुला दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव रहती हैं. अंशुला के जन्मदिन पर उनकी छोटी बहन खुशी कपूर ने एक प्यारी फोटो शेयर की थी. इस फोटो में दोनों के हाथ पर बने स्पेशल टैटू को देखा गया.
खुशी कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बहन अंशुला कपूर के साथ तस्वीर शेयर की है. दोनों के हाथों पर मैचिंग टैटू बने हैं. ये टैटू पजल के टुकड़ों एक हैं. दोनों टुकड़ों को साथ में जोड़ा जाए तो वो एक तस्वीर बनाएंगे. इस तस्वीर को शेयर करते हुए खुशी कपूर ने लिखा, 'मेरी फेवरेट इंसान अंशुला कपूर को जन्मदिन मुबारक हो, तुमने मुझे कंप्लीट किया.' अंशुला कपूर ने छोटी बहन खुशी कपूर के इस पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर री-पोस्ट किया है. साथ में उन्होंने लिखा, 'मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं.'
जान्हवी कपूर ने शेयर की फोटो
जाह्नवी कपूर और अर्जुन कपूर ने भी अंशुला कपूर को जन्मदिन की बधाई दि है. जाह्नवी ने एक क्यूट पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे हर किसी की शनसाइन और बैकबोन, मुझे आशा है कि आप अपनी जिंदगी में लोगों को जो प्यार और खुशी देती हैं वो आपको कई गुना ज्यादा वापस मिलेगी. आप पूरी दुनिया डिजर्व करती हैं. मैं आपसे ज्यादा प्यार करती हूं आप जानती हो. मेरी फेवरेट.' वहीं अर्जुन ने अंशुला संग अपनी बचपन की फोटो शेयर की है.