![ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं उर्वशी रौतेला, फैन्स बोले- RP से मिलने जा रही हो?](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202212/rishabh_urvashi_0-sixteen_nine.jpg)
ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं उर्वशी रौतेला, फैन्स बोले- RP से मिलने जा रही हो?
AajTak
उर्वशी रौतेला को एयरपोर्ट पर देख यूजर्स कॉमेंट्स करने लगे. एक फैन ने तो सीधे तौर पर कॉमेंट कर पूछ लिया कि मैम, क्या आप ऋषभ पंत को देखने के लिए मैक्स अस्पताल जा रही हैं? उर्वशी रौतेला का यह एयरपोर्ट स्पॉटिंग वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
30 दिसंबर का दिन क्रिकेट की दुनिया के लिए काफी परेशानी लेकर आया. दरअसल, देर रात भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का खतरनाक एक्सीडेंट हो गया. वह उत्तराखंड जा रहे थे कि अचानक से हरिद्वार के पास उनकी गाड़ी साइड बैरिकेड से टकराई और उसमें आग लग गई. ऋषभ पंत बहुत मुश्किल से गाड़ी का शीशा तोड़कर बाहर निकले. उनकी जान एक बस ड्राइवर ने बचाई. हादसे में ऋषभ पंत को काफी चोटें लगी हैं. इस समय क्रिकेटर हॉस्पिटल में एडमिट हैं. वहां, उनका इलाज चल रहा है.
उर्वशी हुईं एयरपोर्ट पर स्पॉट इसी बीच उर्वशी रौतेला की भी एक पोस्ट वायरल हुई थी, जिसमें उन्होंने खुद की एक फोटो शेयर करते हुए 'प्रार्थना कर रही हूं', यह लिखा था. यूजर्स कयास लगाने लगे थे कि उर्वशी रौतेला, ऋषभ पंत और उनके परिवार के लिए दुआ कर रही हैं. एक्ट्रेस की एक पोस्ट इतनी वायरल होने लगी कि हर ओर केवल इसी की चर्चा होती दिखी. अब 31 दिसंबर के दिन उर्वशी रौतेला मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं.
उर्वशी इस दौरान ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आईं. न्यूड मेकअप, बालों को पोनीटेल में बांधा हुआ और ब्लैक शेड्स एक्ट्रेस ने कैरी किए हुए थे. गोल्डन हाई हील्स पहनी थी. साथ ही टाइगर प्रिंट बैग उन्होंने कैरी किया था. उर्वशी रौतेला को एयरपोर्ट पर देख यूजर्स कॉमेंट्स करने लगे. एक फैन ने तो सीधे तौर पर कॉमेंट कर पूछ लिया कि मैम, क्या आप ऋषभ पंत को देखने के लिए मैक्स अस्पताल जा रही हैं?
उर्वशी रौतेला का यह एयरपोर्ट स्पॉटिंग वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. आज ही के दिन अनिल कपूर और अनुपम खेर भी अस्पताल में ऋषभ पंत से मिलने के लिए पहुंचे. इस दौरान का भी दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. अनुपम खेर जब ऋषभ पंत से मिलकर आए, तो उन्होंने कहा कि जैसे ही हमें पता चला कि ऋषभ हॉस्पिटल में हैं, तो हम उन्हें यहां देखने आए. उनकी माताजी से मिले. अब वह पहले से बेहतर हैं. पूरे हिंदुस्तान की दुआएं उनके साथ हैं. वह जल्द ही ठीक होंगे. वह फाइटर हैं.
बता दें कि ऋषभ पंत को घुटने और टखने में काफी चोट आई है, जिसकी वजह से उसपर सूजन है. दर्द ज्यादा होने के कारण उनका MRI नहीं हो पा रहा है. कहा जा रहा है कि अगर ऋषभ की तबीयत में कोई सुधार नहीं देखा गया, तो उन्हें एयरलिफ्ट करके दिल्ली इलाज के लिए लेकर आया जाएगा.