ब्लू फ्लोरल बिकिनी में सारा अली खान का जलवा, मालदीव ट्रिप की फोटोज वायरल
AajTak
ब्लू टॉप और फ्लोरल बिकिनी में सारा ने अपनी फ्रेंड के साथ पोज देते इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो शेयर की है. पुल के ऊपर से अपनी यह फोटो शेयर कर सारा ने लिखा 'सनकिस्ड'.
सारा अली खान ने घर पर गणेशोत्सव मनाने से पहले मालदीव में दोस्तों संग छुट्टियां मनाई हैं. मालदीव में अभी उनका वेकेशन शुरू ही हुआ था कि वे वापस मुंबई लौट आईं. ऐसे में सारा को मालदीव से अपनी तस्वीरें शेयर करने का ज्यादा मौका नहीं मिल पाया. हालांकि उन्होंने कुछ बेहतरीन फोटोज जरूर साझा किए हैं. इन्हीं में सारा की बिकिनी फोटो वायरल हो रही है. ब्लू टॉप और फ्लोरल बिकिनी में सारा ने अपनी फ्रेंड के साथ पोज देते इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो शेयर की है. पुल के ऊपर से अपनी यह फोटो शेयर कर सारा ने लिखा 'सनकिस्ड'.More Related News
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने रविवार को वर्ल्डवाइड मार्केट में 800 करोड़ कमा लिए हैं. सबसे मजेदार बात ये है कि अल्लू की फिल्म का हिंदी कलेक्शन तेलुगू वर्जन से बढ़िया है. रविवार को जहां पुष्पा ने हिंदी में 85 करोड़ कमाए, वहीं तेलुगू भाषा में 44 करोड़ की कमाई की. इससे साफ जाहिर है अल्लू का क्रेज हिंदी ऑडियंस के बीच जबरदस्त है.