
ब्रिटेन में केरल की नर्स और उनके दो बच्चों की हत्या, जानिए पुलिस क्या बोली
Zee News
पूर्वी इंग्लैंड के नॉर्थम्प्टन में एक भारतीय नर्स और उसके दो बच्चों की हत्या के मामले में गिरफ्तार 52 वर्षीय एक व्यक्ति से पूछताछ जारी है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.
नई दिल्लीः पूर्वी इंग्लैंड के नॉर्थम्प्टन में एक भारतीय नर्स और उसके दो बच्चों की हत्या के मामले में गिरफ्तार 52 वर्षीय एक व्यक्ति से पूछताछ जारी है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.
केरल का रहने वाला था परिवार नॉर्थम्पटनशायर पुलिस ने शुक्रवार को मृतकों की पहचान अंजू अशोक (35) और उनके दो बच्चों जीवा साजू (छह) और जानवी साजू (चार) के रूप में की. केरल का यह परिवार कुछ महीनों से केटरिंग शहर में रह रहा था. अशोक स्थानीय केटरिंग जनरल हॉस्पिटल के आर्थोपेडिक विभाग में पिछले साल से नर्स के रूप में काम करती थीं.