
ब्रिटिश PM Boris Johnson ने गुपचुप अपनी मंगेतर Carrie Symonds से रचाई शादी, उम्र में 23 साल छोटी
Zee News
ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने अपनी मंगेतर कैरी साइमंड्स से एक सीक्रेट सेरेमनी में शादी कर ली है. जबकि हाल ही में खबरें आईं थीं कि वे अगले साल शादी करेंगे.
लंदन: अगले साल शादी के बंधन में बंधने की खबरें आने के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बेारिस जॉनसन को लेकर एक बड़ी खबर आई है. बताया जा रहा है कि जॉनसन ने अपनी मंगेतर कैरी साइमंड्स से एक सीक्रेट सेरेमनी में शादी कर ली है. इस शादी में दोनों के परिजन और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए हैं. जबकि हाल ही में खबरें आईं थीं कि कपल अगले साल शादी करने वाला है. British Prime Minister Boris Johnson marries fiancée Carrie Symonds in a secret ceremony, according to media reports: Reuters मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जॉनसन और साइमंड्स ने बेहद निजी समारोह में शादी कर ली है. हाल ही में 56 वर्षीय प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और उनकी 33 वर्षी मंगेतर कैरी साइमंड्स ने अपने परिवार और दोस्तों को शादी में आने का न्योता भेजा था. इस आमंत्रण में शादी की तारीख 30 जुलाई, 2022 दी गई थी और शादी का वेन्यू (Wedding Venue) नहीं दिया गया था. (file photo)