![बॉलीवुड में नहीं कोई भगवान, फिल्म रिलीज से पहले क्यों बोलीं करीना कपूर?](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202207/kareena_black-sixteen_nine.jpg)
बॉलीवुड में नहीं कोई भगवान, फिल्म रिलीज से पहले क्यों बोलीं करीना कपूर?
AajTak
करीना कपूर खान जल्द ही आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आएंगी. फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है. एक्ट्रेस को भरोसा है कि यह फिल्म कमर्शियली सक्सेसफुल होगी, क्योंकि यह काफी इमोशनल फिल्म है. हालांकि, बतौर स्टार हो जाने से आज के समय में आप फिल्म को सक्सेसफुल नहीं बोल सकते.
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) जल्द ही ओटीटी स्पेस में अपना दमखम दिखाने के लिए आ रही हैं. सुजॉय घोष की फिल्म 'डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. करीना कपूर खान की यह ओटीटी डेब्यू फिल्म होगी. इसे लेकर एक्ट्रेस बेहद ही एक्साइटेड हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि इस प्लेटफॉर्म ने पूरा स्टार्स का सिस्टम ही बदल दिया है. रातोरात कब कौन स्टार बन जाए, नहीं पता है. आज के समय में स्टारडम और सक्सेस मायने नहीं रखती है. ओटीटी प्लेटफॉर्म ने कहीं न कहीं हमारी ऑडियन्स को स्पॉइल किया है. इस प्लेटफॉर्म पर इतने विकल्प जो आ गए हैं.
करीना ने रखी राय करीना कपूर खान जल्द ही आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आएंगी. फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है. एक्ट्रेस को भरोसा है कि यह फिल्म कमर्शियली सक्सेसफुल होगी, क्योंकि यह काफी इमोशनल फिल्म है. हालांकि, बतौर स्टार हो जाने से आज के समय में आप फिल्म को सक्सेसफुल नहीं बोल सकते. या फिल्म सक्सेसफुल कर भी नहीं सकते, लेकिन फिर भी कुछ उम्मीद बाकी है.
करीना कपूर खान ने कहा, "आज के समय में स्टार्स अपने ऊपर पर हैं. कोई जानता ही नहीं है कि क्या चल रहा है. हमें किस डायरेक्शन में जाना चाहिए. हमें स्क्रिप्ट्स और कॉन्टेंट, पढ़ने और राइटिंग पर ध्यान देना चाहिए. ऐसे में सारे ही एक्टर्स सेफ होंगे. अगर हम सिर्फ इसी एक बात पर फोकस करेंगे कि स्टार्स और उनके स्टारडम को किस तरह किसी प्रोजेक्ट के जरिए आगे बढ़ाएं तो हम सक्सेसफुल नहीं होंगे. लोग अब कॉन्टेंट देखना चाहते हैं जो कोविड-19 के बाद से पूरी तरह बदल भी गया है. लोग अब समझने लगे हैं कि इंडस्ट्री में कोई भगवान नहीं है और कोई कुछ बदल भी नहीं सकता है."
करीना कपूर खान ने आगे कहा कि आज के समय में मेरी नजरों में कोई स्टार नहीं है. हर कोई एक्टर है. कोई गारंटी नहीं है कि कल किसकी फिल्म 50 करोड़ की ओपनिंग कर डाले. सक्सेस और स्टारडम अब मैटर ही नहीं करता है. किसी के भी 50 मिलियन फॉलोअर्स हो सकते हैं. इसका मतलब ये नहीं कि तुम दुनिया के बड़े स्टार बन गए. आज के समय में आर्टिस्ट्स के लिए बहुत अलग तरह के काम हैं. हर रोज नए एक्टर्स आ रहे हैं जो अपने काम में बेहद ही शानदार हैं.