![बॉयफ्रेंड Tiger Shroff की फिल्म Heropanti 2 की स्क्रीनिंग में पहुंचीं Disha Patani, ट्रोल्स बोले- लिप सर्जरी कराई है](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202204/disha_patani-sixteen_nine.jpg)
बॉयफ्रेंड Tiger Shroff की फिल्म Heropanti 2 की स्क्रीनिंग में पहुंचीं Disha Patani, ट्रोल्स बोले- लिप सर्जरी कराई है
AajTak
दिशा पाटनी लैवेंडर कलर की क्यूट ड्रेस पहने और हाथ में मिनी बैग लिये स्क्रीनिंग पर पहुंची थीं. हाई हील और खुले बालों को लहराते हुए दिशा पाटनी काफी खूबसूरत लग रही थीं. लेकिन बहुत से यूजर्स ऐसे भी थे जिन्हें दिशा के लुक्स पहले से काफी अलग लगे.
दिशा पाटनी इन दिनों बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. दिशा अक्सर अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं. साथ ही उन्हें एक्टर टाइगर श्रॉफ के साथ टाइम स्पेंड करते हुए भी कई बार देखा जाता है. 28 अप्रैल की रात दिशा पाटनी, कथित बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ की नई फिल्म हीरोपंती 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंची थीं. इस इवेंट से दिशा का एक वीडियो सामने आया है, जिसके लिए उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.
दिशा पाटनी लैवेंडर कलर की क्यूट ड्रेस पहने और हाथ में मिनी बैग लिये स्क्रीनिंग पर पहुंची थीं. उनका लुक हॉलीवुड सिंगर अरियाना ग्रांडे से इंस्पायर्ड लग रहा था. हाई हील और खुले बालों को लहराते हुए दिशा पाटनी काफी खूबसूरत लग रही थीं. लेकिन बहुत से यूजर्स ऐसे भी थे जिन्हें दिशा के लुक्स पहले से काफी अलग लगे.
यूजर्स ने उठाए सवाल
दिशा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह पैपराजी के लिए पोज करती नजर आ रही हैं. वीडियो पर कई यूजर्स के कमेंट हैं. ज्यादातर उनके लुक्स के बारे में बात करे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ये भी लिप सर्जरी करके आई है.' दूसरे ने लिखा, 'नोज जॉब ने इसका चेहरा भी वाणी कपूर की तरह खराब कर दिया.' तीसरे ने लिखा, 'उसने लिप जॉब करवाई है. अपनी नेचुरल ब्यूटी खराब कर ली.' एक और यूजर ने लिखा, 'उसके चेहरे को क्या हुआ है? मैं तो पहचान ही नहीं पाया.'
मिलने वाली है मनोरंजन की बूस्टर डोज, Amazon Prime Video किया मिर्जापुर-फैमिली मैन का ऐलान
वहीं कुछ दिशा के बैग का मजाक उड़ा रहे हैं. यूजर्स ने सवाल उठाते हुए लिखा, 'इस बैग में क्या रखा गया होगा.' 'पर्स में क्या है पान मसाला की पुड़िया?' 'दिशा के हाथ में कौन सा ताला है.' 'किसी ने उनके पर्स पर ध्यान दिया?'