![बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड, Karan Kundrra-Tejasswi Prakash में BB ट्रॉफी के लिए कड़ी टक्कर, कौन मारेगा बाजी?](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202201/karanfs_0-sixteen_nine.png)
बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड, Karan Kundrra-Tejasswi Prakash में BB ट्रॉफी के लिए कड़ी टक्कर, कौन मारेगा बाजी?
AajTak
बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड, करण और तेजस्वी ने टॉप 6 में एंट्री कर ली है. दोनों के ही शो जीतने के काफी चांस हैं. बीते दिनों शो में आए पंडितजी ने भी करण-तेजस्वी के जीतने के चांस बताए थे. दोनों ही सालों से टीवी पर काम कर रहे हैं, उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. दोनों के कंबाइन फैंस TejRan का भी उन्हें सपोर्ट है.
बिग बॉस 15 में टीवी के दो बड़े सितारों ने पार्टिसिपेट किया. दो अलग अलग स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी के एक साथ आने पर या तो वे साथ मिलकर खेलेंगे या फिर आपस मे भिड़ेंगे. जिन दो खिलाड़ियों की हम बात कर रहे हैं उन्होंने शो में प्रेम प्रसंग शुरू कर खेलना ठीक समझा. यहां बात हो रही है करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की.
More Related News