'बॉडी पर मुश्किल से कपड़े थे', Lust Stories में इंटीमेट सीन्स देने पर नर्वस थीं Bhumi Pednekar, बताया कैसे किया शूट?
AajTak
'लस्ट स्टोरीज' साल 2018 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. इसमें भूमि वाले सेगमेंट को जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया था. भूमि इसमें एक मेड बनी थीं और उन्हें अपने मालिक नील भूपालम के साथ इंटीमेट सीन्स देने थे. लेकिन इंटीमेट सीन्स देने में भूमि को काफी मुश्किल हुई थी.
Bhumi Pednekar on Intimate Scenes in Lust Stories: भूमि पेडनेकर ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग और खास पहचान बनाई है. भूमि ने कई फिल्मों में अपने दमदार किरदार और एक्टिंग से लोगों की वाहवाही लूटी. वो अपने हर किरदार को फुल कॉन्फिडेंस के साथ करती हैं. लेकिन लस्ट स्टोरी फिल्म में इंटीमेट सीन्स करने पर भूमि काफी नर्वस हो गई थीं. अब अपने एक इंटरव्यू में भूमि ने अपने रोल के बारे में खास बातें शेयर की हैं.
जब इंटीमेट सीन करने में भूमि को हुई मुश्किल
'लस्ट स्टोरीज' साल 2018 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. इसमें भूमि वाले सेगमेंट को जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया था. भूमि इसमें एक मेड बनी थीं और उन्हें अपने मालिक नील भूपालम के साथ इंटीमेट सीन्स देने थे. भूमि इंटीमेट सीन्स देते वक्त काफी नर्वस फील कर रही थीं. इस बारे में बात करते हुए भूमि ने कहा- मैंने जब लस्ट स्टोरी की तो मैं नर्वस थी, क्योंकि जब इंटीमेट सीन्स को शूट किया जाना था तो उस टाइम इंटीमेसी कोआर्डिनेटर वहां नहीं थे.
भूमि ने कहा कि इंटीमेट सीन्स करने के लिए जोया अख्तर ने उनकी काफी मदद की. भूमि बोलीं- जोया मुझे और नील को अपने साथ ले गईं और उन्होंने समझाया कि इस टाइम ऐसा फील करो कि तुम एक लड़की हो और तुम्हारे को एक्टर को इसकी जरूरत है.
भूमि ने आगे कहा- मैं इसलिए भी बहुत ज्यादा नर्वस थी, क्योंकि ये बहुत ज्यादा नेकेड सीन था. इस सीन में मुझे बहुत कम कपड़ों में कई सारे लोगों के बीच सीन देना था. मेरी बॉडी पर मुश्किल से कपड़े थे.
नए साल में धमाका करेंगी भूमि