
बेशर्मी: London के Park में खुलेआम Intimate हुआ Couple, लोग बोले -ऐसा लगा जैसे Adult Film चल रही है
Zee News
लंदन पुलिस का कहना है कि उसे ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि किसी ने भी इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है. यदि कोई शिकायत लेकर आता है, तो हम जांच करेंगे. इससे पहले भी लंदन में खुलेआम इंटिमेट होने की घटना ही चुकी है.
लंदन: पश्चिमी लंदन (West London) में एक कपल (Couple) ने बेशर्मी की सारी हदें पार करते हुए पार्क में कुछ ऐसा कि वहां मौजूद लोगों को अपनी आंखें बंद करनी पड़ी. ईल ब्रुक कॉमन (Eel Brook Common) पार्क में साइकिलिंग के बाद कपल खुलेआम सेक्स करने लगा. इस दौरान, पार्क में बड़ी संख्या में बच्चे भी मौजूद थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करीब 40 मिनट तक कपल आपत्तिजनक हरकतें रहा. पार्क में ही मौजूद किसी व्यक्ति ने इस ‘बेशर्मी’ को वीडियो में कैद कर लिया, जो अब वायरल हो रहा है. ‘द सन’ में छपी खबर के अनुसार, आरोपी पुरुष और महिला की उम्र 20 के आसपास थी. दोनों ने पहले पार्क में साइकिलिंग की और फिर वहीं लेटकर आपत्तिजनक हरकतें करते रहे. पार्क में अपने कुत्ते को टहलाने आए एक व्यक्ति ने कहा, ‘मैंने देखा कि बच्चे यहां-वहां भाग रहे हैं, जब पास आकर देखा तो पाया कि कपल खुलेआम इंटिमेट हो रहा है. यह बेहद चौंकाने वाला था’.