
बेलारूस पर बैन लगाने की तैयारी में EU, लेकिन लुकाशेंको के समर्थन में आगे आया रूस
Zee News
दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने मिंस्क में मुलाकात की. बेलारूस के राष्ट्रपति रोमन गोलोवचेनको ने बैठक में कहा, 'पिछले कुछ दिनों का घटनाक्रम दिखाता है कि बेलारूस पर पश्चिम का दबाव बढ़ रहा है.
मॉस्को: बेलारूस के राष्ट्रपति रूस के साथ करीबी आर्थिक संबंधों के लिए शुक्रवार को चर्चा की. एक आलोचक पत्रकार की गिरफ्तारी के लिए यात्री विमान को जबरन देश में उतारने को लेकर मजबूर करने के बाद से यूरोपीय संघ से बेलारूस का टकराव चल रहा है. विमान को उतरने के लिए मजबूर करने की घटना के बाद बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशेंको अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग पड़ते जा रहे हैं. बेलारूस के उड़ान नियंत्रकों ने विमान में बम होने की सूचना देकर उसे उतरने के लिए मजबूर किया था. विमान में कोई बम नहीं मिला लेकिन 26 वर्षीय पत्रकार रोमन प्राटासेविच को उनकी गर्लफ्रेंड के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. यूरोपीय संघ के नेताओं ने घटना की तीखी भर्त्सना की और बेलारूस के विमान पर उसके हवाई क्षेत्र से गुजरने पर पाबंदी लगा दी.