
बेरहम Taliban: Nail Polish लगाने वालीं महिलाओं की काटी जाएंगी उंगलियां, Jeans पहनने पर लड़कों की जमकर पिटाई
Zee News
तालिबानी राज में महिलाओं की जिंदगी नरक से बदतर होने वाली है. तालिबान ने महिलाओं को नेल पॉलिश के इस्तेमाल से दूर रहने की हिदायत दी है. साथ ही कहा है कि इसका उल्लंघन करने पर उंगलियां काट दी जाएंगी. वहीं, युवाओं के जींस पहनने पर भी आतंकियों को परेशानी है.
काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) से तालिबानी क्रूरता की खबरें हर रोज सामने आ रही हैं. खुद को ‘बदला’ हुआ बताने वाला तालिबान (Taliban) पुरानी मानसिकता से ग्रस्त है और अफगान के लोगों को जमकर प्रताड़ित कर रहा है. तालिबान ने जींस (Jeans) पहनने पर रोक लगा दी है और लड़कियों को नेल पॉलिश (Nail Polish) के इस्तेमाल से दूर रहने की हिदायत दी है. आतंकियों ने स्पष्ट किया है कि उनकी बात नहीं मानने वालों को इसकी सजा भुगतनी पड़ेगी. हाल ही में जींस पहनने के लिए कुछ युवाओं की बेहरमी से पिटाई की गई थी. ‘द सन’ में छपी खबर के अनुसार, एक अफगानी बच्चे ने तालिबानी क्रूरता उजागर करते हुए बताया कि उसे और उसके दोस्तों को जींस (Jeans) पहनने के लिए कड़ी सजा दी गई. लड़के ने बताया कि वो काबुल में अपने कुछ दोस्तों के साथ कहीं जा रहा था, तभी सामने से आ रहे तालिबानी लड़ाकों ने उन्हें रोक लिया. आतंकियों ने जींस को इस्लाम का अनादर बताते हुए पहले उनकी पिटाई की, फिर बंदूक दिखाकर उन्हें दोबारा गलती न दोहराने की धमकी दे डाली.