
बेकाबू हुई कोरोना की रफ्तार, Morocco ने किया रमजान के दौरान नाइट कर्फ्यू का ऐलान
Zee News
Coronavirus: बुधवार को जारी एक सरकारी बयान में कहा गया है कि रमजान के पहले ही दिन से देशभर में नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा, जो रात के 8 बजे से सुबह के 6 बजे तक लागू होगा.
रबात: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी को फैलने से रोकने के लिए मोरक्को (Morocco) में रमजान के महीने में नाइट कर्फ्यू लगाए जाने का ऐलान किया गया है. सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को जारी एक सरकारी बयान में कहा गया है कि रमजान के पहले ही दिन से देशभर में नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा, जो रात के 8 बजे से सुबह के 6 बजे तक लागू होगा. बयान के मुताबिक, इस दौरान रात के आठ बजे से सभी व्यवसायिक गतिविधियां बंद रहेंगी और ऐसा वायरस के प्रसार पर रोक लगाने के मद्देनजर किया जा रहा है.