
बुजुर्गों को बड़ा सहारा, यहां की सरकार हर महीने देगी 12 हजार रुपये की पेंशन
Zee News
ताजा राष्ट्रीय जनगणना के अनुसार साल 2020 तक साठ या उससे अधिक आयु के नागरिकों की संख्या 26 करोड़ से ज्यादा पहुंच गयी है, जो देश की कुल आबादी का 18.7 फीसदी हिस्सा हैं.
बीजिंग: चीन में हाल के वर्षों में बुजुर्गों की बड़ी आबादी एक चिंता का विषय रही है. इसे देखते हुए चीन सरकार समय-समय जनसंख्या संतुलन व बुजुर्गों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए कदम उठाती रही है. इसी कड़ी में चीन ने पिछले दिनों बढ़ती उम्र की आबादी को तनाव से बचाने के लिए ताजा प्रयास किया है. इसके तहत बूढ़े लोगों को राहत दिलाने के लिए प्राइवेट पेंशन योजना शुरू करने की घोषणा की गयी है.
चीनी स्टेट काउंसिल द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, यह योजना चीनी नागरिकों को व्यक्तिगत पेंशन खातों में सालाना 12 हजार युआन (लगभग 1,872 डॉलर) तक योगदान करने की अनुमति देती है, जो कि क्लोज-एंड प्रबंधन के तहत होगा. अगर इसे रुपये के मुताबिक देखें तो साल भर में करीब 1,44,967 रुपये होंगे जो कि महीने के हिसाब से करीब 12 हजार रुपये होंगे.