'बीवी या मां बनने के लायक नहीं, सेमी न्यूड...', ठग सुकेश संग जुड़ा नाम तो उर्फी ने उड़ाया मजाक, अब चाहत खन्ना ने दिया जवाब
AajTak
बताया जा रहा है कि चाहत ने सुकेश से जेल में मुलाकात की थी और उससे कीमती तोहफे भी लिए थे. ये खबर सामने आने के बाद उर्फी ने चाहत पर कमेंट किया था. चाहत ने गुस्से में उर्फी को दीदी कहा था, ऐसे में उर्फी ने चाहत को आंटी कह डाला था. अब चाहत ने भी उर्फी पर पलटवार किया है.
टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना और उर्फी जावेद के बीच इस समय कैटफाइट चल रही है. उर्फी और चाहत एक दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं. दरअसल, चाहत खन्ना का नाम ठग सुकेश चंद्रशेखर के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सामने आया है. ऐसे में उर्फी ने चाहत पर तंज कसा तो चाहत ने भी पलटवार किया और अब दोनों एक्ट्रेसेस का एक दूसरे पर लगातार वार जारी है.
चाहत खन्ना ने उर्फी पर किया वार
बताया जा रहा है कि चाहत ने सुकेश से जेल में मुलाकात की थी और उससे कीमती तोहफे भी लिए थे. ये खबर सामने आने के बाद उर्फी ने चाहत पर कमेंट किया था. चाहत ने गुस्से में उर्फी को दीदी कहा था, ऐसे में उर्फी ने चाहत को आंटी कह डाला था. उर्फी ने चाहत को गोल्ड डिगर भी कहा था. अब चाहत ने भी उर्फी पर पलटवार किया है.
चाहत खन्ना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा- बिना सच जाने पब्लिसिटी के लिए बीच में कूद पड़ना खुद का बेवकूफ बनाने जैसा है. ब्रेनलेस से क्या बहस करना. अकल होती तो काम करती या शूट करती, ना कि सेमी न्यूड स्पॉटिंग करती. चलो कोई नहीं, आप तो आंटी, बीवी या मां के लायक तो हो नहीं, अब दूसरों को ही आंटी बोलकर खुश हो जाओ. अल्लाह अकल नवाजे आपको.
उर्फी की किस बात का चाहत ने दिया जवाब? इससे पहले चाहत खन्ना के तंज कसने पर उर्फी ने उन्हें जवाब देते हुए लिखा था- मैंने सॉरी तुम्हारे डाइवोर्स के बारे में बात करने को लेकर बोला था. एक रेंडम इंसान से जेल में जाकर पैसे और गिफ्ट्स लेने के लिए मैं तुम्हें सॉरी क्यों बोलूंगी. खुद को शर्मिंदा करना बंद करो.
उर्फी ने आगे लिखा था- तुमने मेरे कपड़ों पर कमेंट किया था, जबकि तुम खुद पैसे लेने के लिए एक रेंडम इंसान से जेल में जाकर मिलती हो. हनी, कोई कॉम्पीटीशन ही नहीं है.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.