
बिल्डिंग से कूदी थी 19 साल की लड़की, लगाए ये आरोप; ईरान से जुड़ा कनेक्शन
Zee News
तुर्की (Turkey) के में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक टीनेजर (Tenager) का रेस्क्यू उसकी जान पर भारी पड़ गया. लोगों ने उसे उंची इमारत की खिड़की से गिरते देखा था. जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल कराया गया.
अंकारा: तुर्की (Turky) के शहर अंताल्या में इमारत से कूद कर खुद को बचाने का हैरतअंगेज मामला सामने आया है. यहां एक टीनेजर ने खुद को बचाने के लिए उंची इमारत की खिड़की से छलांग लगा दी. इस घटनाक्रम से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस लड़की को अगवा करने के बाद उसका शोषण किया गया था. कथित तौर पर प्रताड़ित होने के बाद 19 साल की सिरीन ने नाटकीय अंदाज में खिड़की से कूदकर खुद को बचाने की कोशिश की. मामला बीते गुरुवार का है जब वो फ्लैट की खिड़की से नीचे फुटपाथ पर गिरी तो उसी दौरान उसकी टक्कर एक कार से हुई. इसके बाद वहां मौजूद लोग उसकी मदद के लिए दौड़ पड़े. इसी दौरान कुछ लोगों ने पुलिस को फोन किया. 30 फीट नीचे गिरने से पहले सिरीन मदद के लिए चिल्ला रही थी. खून से लथपथ सिरीन गंभीर रूप से घायल थी जिसे पैरामेडिकल स्टाफ स्ट्रेचर की मदद से इलाज के लिए अस्पताल ले गए.