बिना शादी किए प्रेग्नेंट होने पर नीना गुप्ता ने Vivian Richards को किया था फोन, पूछा- तुम्हें ये बच्चा नहीं चाहिए तो...
AajTak
नीना गुप्ता को जब मालूम पड़ा कि वे विवियन रिचर्ड्स के बच्चे की मां बनने वाली हैं, तो उन्होंने तुरंत क्रिकेटर को इस बारे में बताया. विवियन ने नीना गुप्ता को प्रेग्नेंसी जारी रखने की सलाह दी. नीना गुप्ता ने बताया कि उनके परिवार ने इस फैसले में उन्हें सपोर्ट नहीं किया था. लेकिन बाद में उनके पिता मान गए थे.
एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने अपनी जिंदगी को हमेशा से बिंदास जिया है. वो दौर जब बिना शादी किए मां बनने पर समाज धुतकारता था, उस दौर में नीना गुप्ता ने बच्चे को जन्म दिया और सिंगल पेरेंट बनकर पाला. नीना गुप्ता का वेस्ट इंडीज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स संग अफेयर था. पहले से शादीशुदा विवियन ने नीना से शादी नहीं की. एक इंटरव्यू में नीना गुप्ता ने बताया कि उनकी प्रेग्नेंसी के बारे में जानकर विवियन ने कैसे रिएक्ट किया था.
नीना गुप्ता ने खोले राज
नीना गुप्ता को जब मालूम पड़ा कि वे विवियन रिचर्ड्स के बच्चे की मां बनने वाली हैं, तो उन्होंने तुरंत क्रिकेटर को इस बारे में बताया. विवियन ने नीना गुप्ता को प्रेग्नेंसी जारी रखने की सलाह दी. नीना गुप्ता ने बताया कि उनके परिवार ने इस फैसले में उन्हें सपोर्ट नहीं किया था. लेकिन बाद में उनके पिता मान गए थे. प्रेगेंसी के उन पलों में नीना गुप्ता के पिता उनके सबसे बड़े सपोर्टर बनकर सामने आए थे.
नीना गुप्ता की प्रेग्नेंसी पर विवियन ने क्या कहा था?
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में नीना गुप्ता ने कहा- मैं खुशी से गदगद नहीं थी. लेकिन खुश थी क्योंकि मैंने विवियन को प्यार किया था. मैंने विवियन को फोन किया और पूछा अगर तुम्हें ये बच्चा नहीं चाहिए मैं इसे नहीं करूंगी. विवियन ने कहा- नहीं,नहीं. मुझे अच्छा लगेगा अगर तुम इस बच्चे को रखोगी. हर किसी ने मुझे कहा- नहीं, नहीं, तुम ये सब अकेले कैसे कर पाओगी? क्योंकि विवियन की तो पहले से शादी हो रखी थी. मैं उनसे शादी नहीं कर सकती थी और रहने के लिए Antigua नहीं जा सकती थी. लेकिन क्या होता है ना कि जवानी में आप अंधे होते हैं. जब आप प्यार में होते हैं, आप किसी की बात नहीं सुनते हो. कोई भी बच्चा अपने पैरेंट्स की बात नहीं सुनता, मैं भी बिल्कुल वैसी थी.
नीना और विवियन की कैसे हुई थी मुलाकात?