बिग बॉस में कितने कपड़े लेकर जाते हैं सेलेब्रिटीज, कैसे हर मौके पर आउटफिट दिखते हैं परफेक्ट ?
AajTak
बिग बॉस एक ऐसा शो है, जहां कंटेस्टेंट की हर एक एक्टिविटी पर पैनी नजर रखी जाती है. उनके बिहेवियर से लेकर उनके एक्शन और यहां तक कि ड्रेसिंग स्टाइल के लिए भी उन्हें दर्शक कई बार जज कर बैठते हैं. इस शो में हिस्सा लेने के दौरान हर कंटेस्टेंट्स से यही उम्मीद की जाती है कि वो कम से कम स्क्रीन पर प्रेजेंटेबल नजर आएं. उस पैमाने पर भी कई बार कंटेस्टेंट्स खरे उतरते नजर नहीं आते हैं.
बिग बॉस के इस लेटेस्ट सीजन यानी 'बिग बॉस 17' की बात की जाए, तो इस सीजन में कई टास्क के दौरान टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा को उनकी ड्रेसिंग सेंस के लिए टारगेट किया गया. यहां तक कि ऐश्वर्या के एविक्शन से ठीक पहले भी एक टास्क में जब स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंचे अब्दू ने मन्नारा से कहा कि घर के उस सदस्य का नाम लें, जिन्हें ड्रेसिंग सेंस पर काम करने की जरूरत है, तो यहां भी मन्नारा ऐश्वर्या का ही नाम लेती हैं. खुद ऐश्वर्या भी इस बात को कुबूल कर चुकी हैं कि उनकी स्टाइलिश उन्हें अजीबो-गरीब कपड़े भिजवा रही हैं. आखिरकार बिग बॉस हाउस के अंदर स्टाइलिंग और ड्रेसिंग को लेकर किस तरह की तैयारी की जाती है और कैसे कंटेस्ट्स बाहर अपनी स्टाइलिस्ट पर निर्भर होते हैं, इस पर एक डिटेल स्टोरी...
शो से निकलते ही मैंने स्टाइलिश से सवाल किया- ऐश्वर्या शर्मा
इस पूरे सीजन में ऐश्वर्या को उनके कपड़ों के लिए टारगेट किया गया था. इस पर रिएक्ट करते हुए ऐश्वर्या कहती हैं,' कईयों के लिए यह शो फैशन शो होता है. मेरे लिए नहीं था. मैंने अपनी परेशानी ईशा से शेयर भी की थी कि मेरी स्टाइलिश ढंग के कपड़े नहीं भेज रही है, लेकिन ईशा ने इसका एक मुद्दा बनाकर मुझे टारगेट किया था. शो से बाहर निकलने के बाद मैंने अपनी स्टाइलिश को पूछा भी कि आखिर उन्होंने मेरे साथ ऐसा क्यों किया. कई बार मुझे कपड़ों के प्रॉपर सेट भी नहीं मिलते थे. कभी ट्राउजर आया, तो उसका टॉप नहीं होता था. ये लगातार हो रहा था. मेरी स्टाइलिश का कहना था कि उन्होंने तो पूरे कपड़े भिजवाए थे, लेकिन क्रू वालों ने उनतक प्रॉपर पहुंचाया नहीं था. अब मुझे नहीं पता इसमें किसकी गलती थी. मैं तो पूरे सीजन अपने गेम पर फोकस थी.'
ऐसे शुरू हुई थी उर्फी की फैशन जर्नी
रीमा पिछले चार-पांच साल से बिग बॉस के कई कंटेस्टेंट्स की स्टाइलिस्ट रह चुकी हैं. आजतक डॉट इन से बातचीत पर रीमा बताती हैं, मैं इस साल मन्नारा की स्टाइलिंग कर रही हूं. इससे पहले मैंने उर्फी, प्रतीक सेहजपाल, निम्रित, प्रियंका चाहर, गोरी नागौरी, सुंबुल तौकीर जैसे कंटेस्टेंट्स को स्टाइल किया है. उर्फी की जर्नी बिग बॉस में बहुत कम समय के लिए रही हो, लेकिन उसकी स्टाइलिंग की जर्नी वहीं से शुरू हुई है. एक दिलचस्प किस्सा है, उर्फी के जाने के दौरान हमने बहुत सारे कपड़े उनके लिए ले रखे थे. कोई जल्दी एविक्ट हो जाता है, तो जिम्मेदारी हमारी होती है कि दिए गए कपड़ों का हम कैसे भी इस्तेमाल कर लें. उर्फी एक टीवी का शो हिस्सा बन रही थी, तो हम चाहते थे कि अपने कपड़ों के लिए जरिए वो कुछ सोशल मैसेज भी दें. हमने उनके लिए क्रॉप डेनिम जैकेट लिया था, जिसके बैक पर लिखवाया था कि 'नो मोर प्लास्टिक'. चूंकि वो जल्दी ही एविक्ट हो गई थीं, तो उन्होंने वो जैकेट एयरपोर्ट लुक के लिए इस्तेमाल किया था. वहीं से वो तस्वीर वायरल हुई और इसके बाद से उर्फी की फैशन जर्नी शुरू हुई थी.
ताकि टीवी पर वल्गर नजर नहीं आएं कंटेस्टेंट्स