बिग बॉस ओटीटी: बोरिंग है सीजन, फेक हैं कंटेस्टेंट, बोलीं शो की विनर रह चुकीं दिव्या अग्रवाल
AajTak
बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन का खिताब जीत चुकी दिव्या अग्रवाल ने बताया कि किस अग्रेशन के साथ उन्होंने जीत हासिल की थी. बाकी कंटेस्टेंट्स द्वारा अलग कर देने के बावजूद वो स्ट्रॉन्ग कंटेंटर के रूप में उभरी थीं.
Big Boss OTT का पहला एलिमिनेशन हो चुका है. इस शो की पॉप्युलैरिटी को लेकर बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन की विनर रह चुकीं दिव्या अग्रवाल से हमारी एक्सक्लूसिव बातचीत की. दिव्या बताती हैं, उन्हें इस सीजन में कुछ खास मजा नहीं आ रहा है, बल्कि उन्हें इस सीजन के कंटेस्टेंट को देखकर कोफ्त हो रही है कि वो अच्छा बनने का ढोंग कर रहे हैं.
पुनीत से ही असली मजा आता दिव्या बताती हैं, मैंने इस सीजन के 13 कंटेस्टेंट्स को देखा. पहले के दो ऐपिसोड में पुनीत बाहर हुआ था. मैं मानती थी कि पुनीत एक स्ट्रॉन्ग कंटेंटर हो सकता था. उसका निकाला जाना सही नहीं था. अगर वो थोड़े समय और सरवाइव कर लेता, तो शायद गेम कुछ इंट्रेस्टिंग मोड़ लेता. आप उसे शो से बाहर निकालने के बजाए, जेल में डाल सकते थे. देखो, पुनीत शो में एकमात्र ऐसा बंदा था, जिसके बारे में हर कोई बात करता था. पुनीत के अलावा मनीषा रानी इंट्रेस्टिंग है, उसका अपना अलग अंदाज है. उसकी बातें सुनना अच्छा लगता है.
इतना अच्छा बनने का ढोंग क्यों कर रहें हैं ? इस सीजन पर दिव्या कहती हैं, बाकि कंटेस्टेंट तो इतना सेफ और अच्छा बनने का ढोंग कर रहे हैं कि बिग बॉस ओटीटी बोरिंग होता जा रहा है. यहां किसी को अच्छा नहीं बनना है बल्कि सरवाइव करना होता है. मैं, प्रतीक और निशांत अभी तक तो वहां बवाल मचा दिए होते. हम तो सबकी करंसी छीनकर बैठे होते. मुझे तो सब फेक लग रहे हैं, भई इतनी जल्दी भाईचारा कैसे हो जाता है? वहीं प्रतीक और मेरी लड़ाई कितनी एंटरटेनिंग होती थी. निशांत नारदमुनी का काम बड़ी ही चालाकी से किया करता था. हमारे यहां खूबी यह थी कि बेशक लड़ाईयां बहुत होती थी, कंटेस्टेंट एक दूसरे को हेट नहीं करते थे. जैसा यहां पुनीत के साथ हुआ था.
ये सीजन इतना बोरिंग है कि हमें अपना शो देखना पड़ा दिव्या ने बताया, पिछले दिनों ही मैं अक्षरा सिंह और निशांत यही चर्चा कर रहे थे कि यार मजा नहीं आ रहा है. मतलब इतना बोरिंग है कि हमें अपना शो याद आ गया. शो से निकलने के बाद हमने अपना ओटीटी देखा नहीं था. उस दिन हम साथ बैठकर हमारा फर्स्ट ऐपिसोड देख रहे थे. वो ज्यादा एंटरटेनिंग था.
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.