![बिग बॉस-इंडियन आइडल की राह पर चल पड़ा मास्टर शेफ, हाई ड्रामा देख परेशान हुए यूजर्स, उड़़ाया मजाक](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202302/master_chef-sixteen_nine.jpg)
बिग बॉस-इंडियन आइडल की राह पर चल पड़ा मास्टर शेफ, हाई ड्रामा देख परेशान हुए यूजर्स, उड़़ाया मजाक
AajTak
बिग बॉस शो तो खत्म हो गया लेकिन अपने पीछे मास्टर शेफ छोड़ गया. वहीं इंडियन आइडल भी अपने आखिरी पड़ाव पर चल रहा है. ऐसे में मास्टर शेफ नया टॉक ऑफ द टाउन शो बन गया है. जहां खाना तो बन ही रहा है, साथ में कुछ अलग तरह की खिचड़ी भी पक रही है.
मास्टर शेफ इंडिया इन दिनों अपने सबसे इंटरेस्टिंग मोड़ पर चल रहा है. हर दिन कंटेस्टेंट नए चैलेंज के साथ नए पड़ाव को पार कर रहे हैं. इसलिए शायद ये शो ऑडियन्स को फुल मसाला परोसने में कामयाब हो रहा है. लेकिन एक पक्ष ऐसा भी है, जो मानता है कि शो मास्टर शेफ कम बिग बॉस और इंडियन आइडल ज्यादा बनता जा रहा है. वजह से इसका हद से ज्यादा इमोशनल और पारिवारिक होता कंटेंट.
ये कैसा शेफ हंट शो
बिग बॉस शो तो खत्म हो गया लेकिन अपने पीछे मास्टर शेफ छोड़ गया. वहीं इंडियन आइडल भी अपने आखिरी पड़ाव पर चल रहा है. ऐसे में मास्टर शेफ नया टॉक ऑफ द टाउन शो बन गया है. जहां खाना तो बन ही रहा है, साथ में कुछ अलग तरह की खिचड़ी भी पक रही है. सोशल मीडिया यूजर्स को ये शो बहुत माल-मसाला दे रहा है. यूजर्स ट्विटर पर क्लिप्स शेयर कर कह रहे हैं. कहा जा रहा है कि ये शो बिग बॉस की तरह बनता जा रहा है. कभी कंटेस्टेंट्स के बीच कहासुनी दिखाई जाती है, तो कभी परिवार वाले आकर इमोशनल टच दे जाते हैं. यूजर्स का कहना है कि ये एक टैलेंट और बिजनेस रिलेटेड रिएलिटी शो है, जिसमें इस तरह की चीजें दिखाना उसे सिर्फ और सिर्फ टीआरपी गेम का हिस्सा बनाता है.
बिग बॉस-इंडियन आइडल की राह पर चला शो
ट्विटर पर मास्टर शेफ के प्रोमो का एक क्लिप यूजर ने शेयर किया और लिखा- बिग बॉस जैसा माल अगले हफ्ते के प्रोमो में देखने मिलेगा. ये जिस तरह से चुप रहो मुंह नहीं हाथ चलाओ कहा जा रहा है, ये देख के तो ऐसा ही लग रहा है. इस क्लिप पर कई और यूजर्स ने भी अपना रिएक्शन दिया. अब मास्टर शेफ के कंटेस्टेंट को भी बिग बॉस के घरवालों जैसे जज किया जाने लगा है. लोगों ने कमेंट कर कहा- कि बिग बॉस इज बैक!
बायस्ड है मास्टर शेफ