
बिकिनी में ही एयरपोर्ट पहुंच गई महिला, लेकिन मास्क लगाना नहीं भूली; Viral Video पर आ रहे मजेदार कमेंट
Zee News
अब इसे फ्लाइट पकड़ने की जल्दबाजी कहें या कुछ और कि एक महिला बिकिनी में ही हवाईअड्डे पहुंच गई. अमेरिका के मियामी एयरपोर्ट की यह घटना अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. हालांकि, मास्क लगाने के लिए महिला की तारीफ भी हो रही है.
वॉशिंगटन: अमेरिका के मियामी एयरपोर्ट (Miami Airport) पर मौजूद लोग उस वक्त चौंक गए जब एक महिला केवल बिकिनी (Bikini) में वहां पहुंची. कंधे पर बैग लटकाए ग्रीन कलर की बिकिनी में महिला केवल चहलकदमी करने नहीं गई थी, बल्कि उसे बाकायदा फ्लाइट पकड़नी थी. सोशल मीडिया यूजर मजाकिया अंदाज में इस बात को लेकर महिला की तारीफ कर रहे हैं कि कम से कम उसने मास्क तो लगाया था. हालांकि, ये पता नहीं चल पाया है कि महिला कौन थी और कहां जा रही थी. ‘डेली मेल’ की रिपोर्ट के अनुसार, जब महिला ग्रीन टू-पीस स्विमसूट (Green Two-Piece Swimsuit) में मियामी एयरपोर्ट पहुंची, तो लोगों की निगाहें उस पर ही टिक गईं. हालांकि, वो ऐसे रियेक्ट कर रही थी, जैसे उसने कुछ भी अजीब नहीं किया है. कंधे पर बैग लटकाए महिला बड़े आराम से एयरपोर्ट पर घूमती रही. इस दौरान वहां मौजूद किसी यात्री ने उसका वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है.