बाइसन को मारने US में निकली 12 वेकेंसी, 45,000 से ज्यादा लोगों ने किया आवेदन!
Zee News
अमेरिका के एक नेशनल पार्क में बाइसन की आबादी बहुत ज्यादा बढ़ गई है. उन्हें मारने के लिए स्किल्ड वॉलेंटियर्स की वेकेंसी निकाली गई है, जिसके लिए हजारों लोगों ने आवेदन दिए हैं.
वॉशिंगटन: अमेरिका के ग्रांड कैन्यन नेशनल पार्क में बाइसन की भारी आबादी से निपटने के लिए अधिकारियों ने इन्हें मारने स्किल्ड वॉलेंटियर्स की वेकेंसी निकाली है. चौंकाने वाली बात यह है कि यह वेकेंसी केवल 12 लोगों के लिए निकाली गई है, जबकि यह काम करने के लिए 45,000 से ज्यादा लोगों ने आवेदन किए हैं. वैसे तो अमेरिका के राष्ट्रीय उद्यानों में शिकार करना पूरी तरह प्रतिबंधित है, लेकिन बाइसन को इतने बड़े पैमाने पर मारने की इस तैयारी को शिकार करने की श्रेणी में नहीं रखा गया है. बल्कि इसे बाइसन की बेतहाशा बढ़ती आबादी को कम करने का एक कदम बताया गया है. बीबीसी ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि यूएस नेशनल पार्क सर्विस (एनपीएस) ने इस काम के लिए 12 कुशल स्वयंसेवकों को आमंत्रित किया है. ताकि वे बाइसन की आबादी को कम करने में मदद कर सकें. सोमवार को यह जानकारी सामने आने के बाद 45,040 लोगों ने यह काम करने की इच्छा जताते हुए आवेदन दिए हैं.More Related News