
बांग्लेदेश में मिली भगवान विष्णु की 1000 साल पुरानी मूर्ति, बेहद कीमती है ये प्रतिमा
Zee News
बांग्लादेश (Bangladesh) में पुलिस ने भगवान विष्णु की काले पत्थर की प्रतिमा (Black Stone Sculpture) बरामद की है. इसको छिपा कर रखने वाले अबू यूसुफ नाम के एक टीचर को गिरफ्तार किया गया है.
ढाका: बांग्लादेश (Bangladesh) में पुलिस ने एक शिक्षक के पास से भगवान विष्णु की काले पत्थर की एक मूर्ति बरामद की जो 1,000 साल से भी ज्यादा पुरानी मानी जा रही है. न्यूज पेपर ‘डेली स्टार’ की खबर के मुताबिक पुलिस ने क्यूमिला जिले के बोरो गोआली गांव से मूर्ति बरामद की. काले पत्थर की मूर्ति (Black Stone Sculpture) की ऊंचाई करीब 23 इंच और चौड़ाई 9.5 इंच है. इसका वजन करीब 12 किलोग्राम है. दाउदकंडी पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी नजरूल इस्लाम ने कहा, ‘अबू यूसुफ नाम के एक शिक्षक को डेढ़ महीने पहले मूर्ति मिली थी लेकिन उसने हमें सूचित नहीं किया. गुप्त सूचना पर, हमने सोमवार रात इसे उसके घर से बरामद किया.’