)
बांग्लादेश में फिर होगा तख्तापलट? शेख हसीना को खदेड़ने वाली खालिदा जिया पर भारी पड़े यूनुस, देश में जड़े फैला रही अंतरिम सरकार
Zee News
Bangladesh Politicial Crisis: BRAC इंस्टीट्यूट' की ओर से किए गए एक सर्वे में दावा किया जा रहा है कि देश की 80 प्रतिशत आबादी अंतरिम सरकार के काम से संतुष्ट है और चाहती है कि यही सरकार सत्ता में आगे तक बनी रहे.
नई दिल्ली: Bangladesh Politicial Crisis: बांग्लादेश में शेख हसीना के देश छोड़ ने के बाद से मुहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार ने वहां की कमान संभाली हुई है. ऐसा लगा था कि यह सरकार कुछ दिनों तक काम करेगी और उसके बाद वापस से देशभर में चुनाव होंगे. वहीं खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) भी इसमें अपने के लिए रास्ता देख रही थी, हालांकि अब शायद पासा पलटने वाला है. जिस तरह से वहां की अंतरिम सरकार बांग्लादेश में अपने जड़ें फैला रही है उससे खालिदा जिया के लिए सत्ता में वापस पहुंच बनाना मुश्किल हो सकता है.