बांग्लादेश के इतिहास में पहली बार मनाई गई जिन्ना की बरसी, उर्दू में पढ़ी गई कविताएं
AajTak
ढाका में पाकिस्तान के जनक मोहम्मद अली जिन्ना की 76वीं बरसी मनाई गई. 11 सितंबर दोपहर में ढाका नेशनल प्रेस क्लब के तोफज्जल हुसैन माणिक मिया हॉल में मुहम्मद अली जिन्ना की 76वीं पुण्य तिथि मनाने के लिए आयोजित एक समारोह में चर्चा सत्र के साथ-साथ उर्दू गाने और कविताएं प्रस्तुत की गईं.
बांग्लादेश के इतिहास में पहली बार ढाका में पाकिस्तान के जनक मोहम्मद अली जिन्ना की बरसी मनाई गई. इतना ही नहीं, इस कार्यक्रम के दौरान उर्दू में जिन्ना की कविताएं भी पढ़ी गईं और कसीदे गढ़े गए. इस कार्यक्रम का आयोजन नवाब सलीमुल्ला अकादमी की ओर से किया गया था. बांग्लादेश का जन्म ही बांग्ला भाषा पर उर्दू थोपने के खिलाफ हुआ था, लेकिन आज उसी बांग्लादेश में उर्दू भाषा में जिन्ना के कसीदे पढ़े जा रहे हैं.
ढाका में पाकिस्तान के जनक मोहम्मद अली जिन्ना की 76वीं बरसी मनाई गई. 11 सितंबर दोपहर में ढाका नेशनल प्रेस क्लब के तोफज्जल हुसैन माणिक मिया हॉल में मुहम्मद अली जिन्ना की 76वीं पुण्य तिथि मनाने के लिए आयोजित एक समारोह में चर्चा सत्र के साथ-साथ उर्दू गाने और कविताएं प्रस्तुत की गईं. इस कार्यक्रम में मुहम्मद अली जिन्ना के जन्म से लेकर उनकी मृत्यु तक उनके जीवन की विभिन्न घटनाओं का वर्णन किया गया.
इस अवसर पर ढाका में तैनात पाकिस्तान के उप उच्चायुक्त कामरान धांगल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. इस बीच, कार्यक्रम में उर्दू में बोलते हुए एक व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. कई लोगों ने उस वीडियो को शेयर किया है. 1 मिनट 17 सेकंड के वायरल वीडियो में शख्स उर्दू में कह रहा है, ''15-16 साल बाद हम यहां उर्दू बोल रहे हैं और कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं. इस कार्यक्रम के आयोजकों को हृदय से धन्यवाद. मीरपुर-मोहम्मदपुर हमारे बाप-दादाओं का निवास स्थान था, वे पाकिस्तान के लिए मरे. यह देश भारत से अलग होकर पाकिस्तान बन गया.'
शख्स आगे कह रहा है, "मुहम्मद अली जिन्ना के बिना एशियाई महाद्वीप में मुसलमानों के लिए कोई देश नहीं होता. मोहम्मद अली जिन्ना की वजह से हमें पाकिस्तान मिला, जहां हम मुसलमान सम्मान के साथ अपने धर्म का पालन कर सकते हैं. 1971 में भारत ने हमारे देश को दो भागों में बांट दिया. पचपन साल तक हमारे बाप-दादाओं ने इसी पाकिस्तान का सपना देखा है. इसलिए आज पूरे पाकिस्तान को यहां देखकर और इस कार्यक्रम में आकर हमें बहुत खुशी हो रही है. इंशाअल्लाह ये सिलसिला आगे भी जारी रहेगा.”
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिणी सीमा पर इमरजेंसी लगा दी, और सेना को आदेश दिया कि वो अमेरिका-मेक्सिको बॉर्डर पर कड़ी नजर रखे. ये देश का सबसे पोरस या यूं कहें कि नाजुक हिस्सा है, जहां से भारी घुसपैठ होती रही. ट्रंप ने अपने पहले टर्म में इस सीमा पर विशालकाय दीवार भी बनवानी शुरू की थी, जो कई वजहों से अधूरी छूट गई.
ट्रंप की नई पारी को लेकर भारत समेत दुनिया भर में उत्सुकता है. ट्रंप अपनी नीतियां 'अमेरिका फर्स्ट'की पॉलिसी से प्रेरित बताते हैं. सवाल है कि 'अमेरिका फर्स्ट' की पॉलिसी में ट्रंप दूसरे देशों के हितों को कितना समावेश कर पाएंगे. भारत की भी चिंता यही है. ट्रंप अपने प्रचार के दौरान भारत पर टैरिफ बढ़ाने का संकेत दे चुके हैं. इस लिहाज से ट्रंप प्रशासन से सामंजस्य बनाना भारत नीति-निर्धारकों के लिए चुनौतीपूर्ण होने जा रहा है.
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका की सत्ता संभालते ही कई बड़े एलान किए. इन्हीं में से एक बेहद विवादित आदेश थर्ड जेंडर की मान्यता रद्द करना है. बकौल ट्रंप, अब से यूएस में सिर्फ दो जेंडर होंगे- मेल और फीमेल. ट्रंप ने तो एग्जीक्यूटिव ऑर्डर दे दिया, लेकिन इसके बाद खुद को ट्रांसजेंडर कहने वाली आबादी का क्या होगा?
डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले महीने दिसंबर में ब्रिक्स देशों को धमकी देते हुए कहा था कि अगर ब्रिक्स देशों ने अमेरिकी डॉलर को कमजोर करने का प्रयास किया तो वे उन पर 100 फीसदी टैरिफ लगा देंगे. उनकी यह धमकी ब्रिक्स गंठबंधन में शामिल देशों के लिए हैं, जिसमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका, मिस्र, इथियोपिया, ईरान और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं.
वॉशिंगटन डीसी की सड़कों पर दिखे ट्रंप और किम जोंग के हमशक्ल, भारत-अमेरिका के रिश्तों पर दिया ये जवाब
ट्रंप के हमशक्ल ने राष्ट्रपति की शपथ ग्रहण को लेकर कहा, 'आज जो हुआ उसके बाद मैं अमेरिका के साथ-साथ भारत और पूरी दुनिया के भविष्य को लेकर बेहद आशावादी हूं.' उनसे पूछा गया कि क्या वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रशंसक हैं? जवाब में उन्होंने कहा, 'बिल्कुल, भारत हमारा बहुत अच्छा तकनीकी सहयोगी है.'
अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के लिए अमेरिका में गर्मजोशी देखी जा रही है. सड़कों पर ट्रंप समर्थकों की भारी भीड़ नजर आ रही है. ट्रंप के इस शपथ ग्रहण की पूरी कवरेज के लिए आजतक की टीम भी ग्राउंड पर है. अंजना ओम कश्यप, गौरव सांवत और रोहित शर्मा अमेरिका से शपथ ग्रहण की हर पल की अपडेट दे रहे हैं.
सूत्रों ने सोमवार को बताया कि विदेश मंत्री एस जयशंकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक पत्र लेकर गए हैं, जिसे वह शपथ ग्रहण समारोह के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति को सौंपेंगे. बता दें कि ट्रंप अब से कुछ देर में वाशिंगटन डीसी के कैपिटल रोटुंडा में अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे.