बहते पानी में Samantha Ruth Prabhu ने लगाया ध्यान, केरल की हसीन वादियों का उठा रहीं लुत्फ
AajTak
काम से वक्त निकालकर समांथा इन दिनों खुद के साथ वक्त बिता रही हैं और केरल की हसीन वादियों को एंजॉय कर रही हैं. फैंस के लिये एक्ट्रेस ने केरल की कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी पोस्ट की हैं. इन फोटोज में वो प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ उठाती दिखाई दे रही हैं.
पुष्पा की सफलता के बाद समांथा रुथ प्रभु काफी डिमांड में हैं. साउथ सिनेमा के साथ-साथ अब वो बॉलीवुड फैंस की भी चहेती बन चुकी हैं. इसलिये दिन पर दिन उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है. अब जब फिल्म में काम इतना अच्छा किया है, तो फैंस से बेइंतहा प्यार मिलना ही था. आलम ये है कि अब फैंस उनसे जुड़ी हर एक खबर पर नजर बनाये रखते हैं. ऐसा है ना, तो चलिये एक्ट्रेस की नई पोस्ट देख लीजिये.
More Related News